Bhagwan Singh Khichar
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Bhagwan Singh Khichar (चौधरी भगवानसिंह खीचड़) , from village Khichar Ka Bas, Devipura, Sikar, Rajasthan) was a leading Freedom Fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan. [1]
जीवन परिचय
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी भगवान सिंह जी - [पृ.319]: सीकर के पास ही देवीपुरा एक गांव है। सीकर के राजा साहब के तफरीह के भवन भी देवीपुरा में ही हैं। यहीं के खीचड़ गोत्र के जाट सरदार चौधरी डूंगाराम जी के सुपुत्र चौधरी भगवानसिंह जी हैं। आप सीकर महायज्ञ के समय से जाट कौम का काम कर रहे हैं।
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो नाम के लिए काम करते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो परोपकार के कामों को अपना कर्तव्य समझते हैं। चौधरी भगवान सिंह जी अपना कर्तव्य समझकर ही कौम का काम करने वाले आदमियों में से हैं। आप पांच भाई हैं और चार आपकी संतान हैं। दिलीपसिंह, मूलचन्द्र पढ़ते हैं, बलबीर, भारतवीर छोटे हैं। लड़की शांति देवी है।
External links
References
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.319
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.319
Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters