Devi Singh Narwar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
डॉक्टर देवी सिंह नरवार

Dr Devi Singh Narwar (डॉ. देवीसिंह नरवार) is retired Principal from Lilashah Adarsh Sindhi College, Charbagh, Shahganj, Agra.

Jewel of India Award

He has been awarded the "Jewel of India Award" by India Solidarity Council on 13 March 2009 in a national level Seminar "Education and Industrial Development" for his remarkable contribution in the field of education. He was national secretary of 'Akhil Bhartiya Madhyamik Shikshak Mahasangh', Pradeshadhyaksh of 'Rashtriy Shaikshik Mahasangh Uttar Pradesh'. He is chairperson of editorial board of magazine 'shool prangan'. [1]

Life Time Achievement Award

He was awarded Life Time Achievement Award by International Institute of Management Delhi.[2]

डॉक्टर देवी सिंह नरवार

डॉक्टर देवी सिंह नरवार - डॉक्टर देवी सिंह नरवार पुत्र स्व. श्री भगवान सिंह. डॉक्टर देवी सिंह नरवार का जन्म जाट परिवार, नरवार गोत्र में 15 दिसम्बर 1951 को गांव नागर तहसील किरावली जिला आगरा उत्तर प्रदेश में हुआ था. आपके पिता स्व. श्री भगवान सिंह तथा माता स्व. श्रीमती भेजा देवी थीं.

परिवार: आप अपने परिवार में 3 भाई एवं 1 बहिन हैं. आपकी शादी श्रीमती लक्ष्मी देवी कुंतल गोत्र से हुई. जिनसे 2 पुत्र और 2 पुत्रियाँ हुई. पुत्र - विवाहित. डॉक्टर मयंक प्रताप सिंह, एम टेक, पी एच डी, प्रोफेसर आगरा कालिज. इंजी.पीयूष प्रताप सिंह एम टेक प्रोफेसर तकनीकी संस्था आर बी एस बिचपुरी आगरा. पुत्री - विवाहित. डॉक्टर कविता एम ए (हिन्दी), पी एच डी, मुरादाबाद. डॉक्टर मनीषा सिंह एम ए (हिन्दी), एम फिल, पी एच डी, प्रवक्ता- के जी इंटर कॉलेज आगरा.

शिक्षा: श्री देवी सिंह नरवार ने एम ए ( हिंदी, समाज शास्त्र), बी एड, पी एच डी (हिन्दी) की है. शिक्षा के बाद 40 वर्ष अध्यापन कार्य किया जिसमें 12 वर्ष 6 माह प्रधानाचार्य रहे. सेवा निवृत्ति के बाद भी विभिन्न क्षेत्रों में विशेष भूमिका निभाते हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

पता - डॉक्टर देवी सिंह नरवार, 45 एस, एच आर स्टेट, बोदला बिचपुरी आगरा, मोबाइल (9410251242, 9557746977) , ई मेल - drdevisinghnarwar@gmail.com

Gallery

References

  1. Jat Bandhu, Agra, 25 March 2009
  2. Jat Samaj, Agra,September 2013,p.32

Back to The Social Workers