Dhanna Singh Fogawat

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Dhanna Singh Fogawat (धन्नासिंह फोगावट) was from village Fogawat Ki Dhani, Sikar, Rajasthan. He was Freedom fighter of Shekhawati farmers movement. [1]

जीवन परिचय

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....श्री धन्नासिंह जी - [पृ.463]: श्री धन्नासिंह जी का जन्म संवत 1965 में हुआ था। आपके पिता का नाम बक्शा रामजी था। जयपुर स्टेट खंडेला ठिकाने में इनके दादा बीजराज जी ने अपने गोत्र फोगावट के नाम पर फोगावट की ढाणी बसाई थी। इस ढाणी में इस वक्त भिन्न-भिन्न गोत्र के [Dangi|[डांगी]], निठारवाल, तेतरवाल, रुडला, बराला, बाज्या, धायल, बलावा आदि आवाद हैं।

इनके पिता बक्सारामजी पढे हुए थे। यह ठिकाना खंडेला में पटवारी का काम करते थे। जब धन्ना सिंह जी की अवस्था पढ़ने की हुई तब इनको पढ़ने में लगाया लेकिन पढ़ाई का उचित इंतजाम न होने के कारण यह बहुत दिनों तक भी


[पृ.464]: कोई विशेष तालीम न पा सके। जब इनकी अवस्था 20 वर्ष की थी तब इन्होने चरखा संघ में काम करना शुरु कर दिया। यहीं से इनके आधुनिक जीवन की नींव पड़ी। वहां 5 साल काम करने के बाद उन्होंने अपने पिता के देहावसान पर काम छोड़ दिया। अपना घरबार संभाला। इनके चार भाई और थे तीन भाई खेती का काम करते थे और एक छोटा भाई मोहन सिंह था जिसको पढ़ने के लिए भेजा। इन्होंने अपने घर की डांवाडोल स्थिति को बहुत ही अच्छी स्थिति पर पहुंचाया। अपनी यहाँ की जातीय और राजनीतिक कार्य में सदा ही भाग लेते रहे हैं। 1943-44 के किसान आंदोलन को खंडेलावाटी में प्रोत्साहन देने वालों में थे।

यह सच्चे और ईमानदार कर्मठ काम करने वाले आदमी हैं। सच्चाई और ईमानदारी में दोस्त और दुश्मन सभी इनकी प्रशंसा करते हैं। इनके दो लड़कियां हैं। बड़ी लड़की राजस्थान बालिका विद्यापीठ वनस्थली में कक्षा आठ में पढ़ रही है। आगे तक पढ़ने का विचार है। अब भी लोकहित के काम में लगे हुए हैं।

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.463-464
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.463-464

Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters