Sivsagar

From Jatland Wiki
(Redirected from Shivasagara)
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Assam State Map

Sivsagar (शिवसागर) is a city and district in Assam, India. The city gets its name from the big lake, Sivasagar, situated in the heart of the city. The lake was commissioned by the Ahom king Siva Singha. It lies about 360 kilometres northeast of Guwahati.

Origin

Variants

History

शिवसागर (असम)

शिवसागर (AS, p.901): पूर्वी असम राज्य में स्थित एक नगर है। यह स्थान मुक्तिनाथ शिव-मंदिर के लिए उल्लेखनीय है. अहोम वंशीय के राजा शिवसिंह ने यह मंदिर बनवाया था.[1] ने

शिवसागर परिचय

यह नगर ब्रह्मपुत्र की सहायक 'दिखू' के किनारे स्थित है। शिवसागर जोरहाट से लगभग 50 किलोमीटर दूर पूर्व-पूर्वोत्तर में स्थित है। 13वीं शताब्दी में युन्नान क्षेत्र से चीन के 'ताई' बोलने वाले अहोम लोग इस इलाके में आए। 18वीं शताब्दी में शिवसागर अहोम साम्राज्य की राजधानी था। उस समय यह 'रंगपुर' कहलाता था। उस काल के कई मंदिर यहाँ मौजूद हैं।

External links

References