तोमरधार

From Jatland Wiki
(Redirected from Tomar Dhar)
Jump to navigation Jump to search

ग्वालियर राज्य में तोमरधार में चम्बल नदी के किनारे रूहर तथा वरबाई नाम के दो गांव प्रसिद्ध हैं । यहां के निवासी बहुत काल से अपने साहस और वीरता के कारण प्रसिद्ध हैं । शिक्षा की कमी ने वीरता को उद्दण्डता में बदल दिया है । भूपसिंह, तात्या, मानसिंह आदि प्रसिद्ध डाकू यहीं के निवासी थे । यहां के जमींदार राजा तक से नहीं डरते थे, इच्छा होती तो राज्य का भूमिकर दे देते, नहीं तो नहीं ।


प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी रामप्रसाद बिस्मिल के पूर्व वंशज भी इन्हीं गावों के निवासी थे । इन के दादा अमानसिंह, समानसिंह और नारायणसिंह तीनों सगे भाई थे और 'तोमर' गोत्र के राजपूत ठाकुर थे । वैसे कहा यही जाता है कि 'तोमर' गोत्र के जाट ही यहां बसे थे, जो बाद में 'राजपूत' कहलाये जाने लगे । बिस्मिल के सगे दादा नारायणसिंह कौटुम्बिक कलह और भाभी के असह्य दुर्व्यवहार से तंग आकर अपनी पत्नी और दोनों पुत्रों (मुरलीधर तथा कल्याणमल) सहित घर से निकल पड़े । उस समयु मुरलीधर की आयु 8 वर्ष और कल्याणमल की आयु 6 वर्ष थी । अनेक स्थानों पर भटकने के बाद वे शाहजहांपुर आकर बस गए और यहां इन्होंने अपना नाम 'नारायणलाल' बदल लिया तथा अपने आप को ब्राह्मण जाति का बतलाया । तभी से यह "गैया वाले पण्डित जी" कहलाये जाने लगे । मरते समय भी इन्होंने घर में गाय पालने का ही आदेश दिया था । उनके पौत्र रामप्रसाद 'बिस्मिल' अमर शहीद बने और देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये । पढ़िये उनकी आत्मकथा इस पेज पर - रामप्रसाद 'बिस्मिल' की आत्मकथा

.

Dndeswal 12:43, 22 April 2008 (EDT)


Back to Jat Villages