Keshavaprayaga

From Jatland Wiki
(Redirected from Keshav Prayag)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Keshavaprayaga (केशवप्रयाग) is a place located on the confluence of Sarasvati and Alaknanda in Garhwal Division of Uttarakhand. Vasudhara Falls & Bhimpul Falls are nearby.

Variants

  • Keshavaprayaga (केशवप्रयाग) (जिला गढ़वाल, उ.प्र.) (AS, p.225)
  • Keshav Prayag (केशवप्रयाग) (जिला गढ़वाल, उ.प्र.) (AS, p.225)

Origin

History

केशवप्रयाग

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...केशवप्रयाग (AS, p.225), गढ़वाल ज़िला, उत्तराखण्ड में सरस्वती और अलकनंदा (गंगा) के संगम पर स्थित है। यह बद्रीनाथ से वसुधारा जाने वाले मार्ग पर सरस्वती तथा अलकनंदा के संगम पर प्राचीन पुण्य स्थान है। केशवप्रयाग से तिब्बत और भारत की सीमा नज़दीक ही पड़ती है।

केशवप्रयाग

External links

References