Khadwali

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Khadwali (खडवाळी) or Khidwali (खिडवाळी) is a medium-size, Hooda gotra village in district Rohtak. Being near to village 'Sanghi', it is also addressed as "Sanghi-Khadwali (सांघी-खडवाळी). It is the head village of Hooda Khap which is spread in 36 villages.[1]

Jat Gotras

History

Tekram Singh Hooda Haveli, Khadwali, Rohtak

Village of Khidwali is a stronghold of Hooda Jats of Rohtak. It was a centre of rebellion in war of 1857. Here the Jat villagers under their headman attacked and defeated many British contingents, most notably the Hodson Horse.

This haveli in the picture is owned by family of Ch Tekram Singh Hooda ,whose ancestors fought against the British forces in revolt of 1857.

Source - Jat Kshatriya Culture

हुड्डा गोत्र का इतिहास

हुड्डा गोत्र का इतिहास जाट-रत्न [2] में प्रकाशित हुआ है. सांघी गाँव के डालाण पाने के भाट पँ. ओमप्रकाश के अनुसार हुड्डा गोत्र चंद्रवंशी है. इनके पूर्वज चौहान वंश में अग्र नाम के व्यक्ति थे. अग्र के पुत्र उदासीह थे जिनसे हुड्डा (ऊदा) गोत्र का प्रचलन हुआ. इनका निवास प्रारंभ में अलतकुण्ड (साम्भर) में था जहाँ से निकल कर इन्होने गढ़रेहड़ा (गोगामेड़ी) गाँव बसाया जहाँ गोगापीर का मेला लगता है. गढ़रेहड़ा से चलकर ये चित्रकूट बसे फिर वहां से छोड़ कर राजस्थान के जैसलमेर में चले गए. कुछ समय जैसलमेर रहकर अजमेर आ गए. परिवार बढ़ने से उदयसिह परिवार एवं पुत्र हरडा सहित घुसकानी गाँव में 'देववाला' तालाब के किनारे 'खुजाटी खेड़ा' गाँव बसाया. उदा की पत्नी का नाम घुमानी था जिसके नाम पर गाँव का नाम घुसकानी पड़ा. घुसकानी की नींव संवत 1230 (सन 1177 ) को रखी गयी थी. घुमानी हुड्डा गोत्रीय लोगों की दादी कहलाई तथा उसके पति उदा (हुड्डा) के नाम पर गोत्र का नाम हुड्डा पड़ा. इसके पांच साल बाद घुसकानी के एक किमी. उत्तर की तरफ विक्रमी संवत 1235 (सन 1182 ) में हुड्डा के पुत्र हरडा के चचेरे भाई फ़तेह सिंह ने खिडवाली गाँव बसाया. फ़तेह सिंह के दूसरे भाई ने यमुना की तरफ बल्लभगढ़ के पास दयालपुर गाँव बसाया.

History

Notable persons

  • Tekram Singh Hooda MLC, Freedom Fighter
  • Sri Krishan Hooda - (Mob: 9253126898) प्रधान सर्व हुड्डा खाप खिडवाली, कैम्प कार्यालय, चेंबर न.172 , जिला अदालत रोहतक.
  • Sri Krishan Hooda - MLA Baroda and Kiloi.
  • Krishan Murti Hooda - MLA Kiloi and Minister.
  • Ajay Hooda - Haryanvi Singer and Ex Army man.
  • Hari Ram Hooda president candidate 1957. father of Krishan Murti
  • Ram Swaroop Hooda MLA, brother of Hari Ram and Tekram and friend of Sir Chotu Ram

External Links

Gallery

References

  1. Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter XI, Page 1005
  2. जाट-रत्न:फरवरी 2011, पृ. 29 -30

Back to Jat Villages