Maroli

From Jatland Wiki
(Redirected from Marroli)

Maroli (मरौली) is a village in Hodal tahsil of Palwal district in Haryana.

Location

Maroli / Marroli / Marrauli ( मरौली/ मर्रौली ) , Block and Tehsil - Hodal , District - Palwal , Haryana. गांव मरौली ग्राम पंचायत का गांव है । पिन कोड 121106 , गांव मरौली होडल शहर से लगभग 10 किमी तथा पलवल शहर से लगभग 24 किमी की दूरी पर स्थित है । आसपास के गांव - शोलाका , पलरी , सिहा , खांबी , डकोरा , जलालपुर माफी , गुधराना , बंचारी , सियोली , लोहिना , सुंधड

Jat gotras

History

Notable person

  • मास्टर प्रताप सिंह सोरौत (पूर्व चेयरमैन ब्लॉक समिति होडल)
  • एडवोकेट ब्रह्म सिंह
  • एडवोकेट रतन सिंह
  • एडवोकेट हेमराज सिंह
  • चौधरी बुद्धि नंबरदार
  • खजान सिंह ( पूर्व प्रोफेसर )
  • देवेन्द्र सिंह एरिया मेनेजर ब्लू स्टार कम्पनी
  • प्रदीप कुमार सिविल कोंट्रेकटर ( हरियाणा सरकार पंजीकृत)
  • चौधरी ब्रह्म सिंह
  • करण सिंह (इन्स्पेक्टर हरियाणा रोडवेज)
  • दिगम्बर सिंह (पूर्व - भारतीय वायु सेना) वर्तमान कार्यरत सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
  • अखिल सोरौत (क्रिकेट प्लयेर अंडर - 14, चयनित हरियाणा टीम)
  • Ratan Singh Sorot - BKU Leader MLA candidate Hathin Assembly 2005 RLD

Population

जनगणना 2011के अनुसार गांव मरौली की जनसंख्या 3217 है जिनमें पुरुष 1769 और महिला 1448 है तथा रिहायसी घर 534 हैं । गांव में राधा कृष्ण मन्दिर , हनुमान मन्दिर , बाबा गोलम दास मन्दिर बने हैं । गांव में पशु चिकित्सालय भी है ।

External Links

References


Back to Jat Villages