Talk:Sula

From Jatland Wiki

राजस्थान के सीकर जिले में दांता रामगढ़ तहसील मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित गाँव सुलियावास सुला गोत्र के जाटों द्वारा बसाया हुआ है । यह गाँव सीकर से दांता जाने वाली सड़क जो मशहूर तीर्थ स्थल जीणमाता होकर दांता के लिए है, पर स्थित है । इसके पास ही गाँव 2 किमी पर खीचड़ों की ढ़ानी और मात्र 1 किमी की दूरी पर गोड़ियावास गाँव है । यहाँ प्रयाप्त मात्रा में सुला गोत्र के जाट अब भी आबाद हैं । शेष गोत्रों में शेषमा, भंवरिया, थोरी, बुरड़क, राड़ इत्यादि हैं ।