Vyomastambha

From Jatland Wiki
(Redirected from Vyoma Stambha)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Vyomastambha (व्योमस्तंभ) refers to a mountain near Kakarawada in Andhra Pradesh.

Origin

Variants

History

व्योमस्तंभ

व्योमस्तंभ (AS, p.884): आन्ध्र प्रदेश में काकरवाड़ (प्राचीन काकुंभकर) के निकट और कृष्णा नदी के दक्षिण तट पर स्थित एक पर्वत है। व्योम-स्तंभ का अर्थ 'आकाश का स्तंभ' है, जो इस पर्वत का सार्थक नाम जान पड़ता है। काकुंभकर को प्राचीन काल में तीर्थ की मान्यता प्राप्त थी और इसका संबंध महाप्रभु वल्लभाचार्य से बतलाया जाता है। [1]

काकरवाड़

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...काकरवाड़ (AS, p.161) प्राचीन काकुम्भपुर (आंध्र प्रदेश). यह क़ृष्ण नदी के तट पर स्थित है. यह महाप्रभु वल्लभाचार्य के माता-पिता का निवास स्थान है. वल्लभाचार्य का जन्म चंपारन (बिहार) के समीप चतुर्भुजपुर में हुआ था.

External links

References