A K Chaudhary Bajdoliya
Dr A K Chaudhary Bajdoliya is a social worker from Dhar Madhya Pradesh, Resident of village Negadda (नेगड़दा) in Ratlam, M P. Owner of Chaudhary Hospital, Mandu Road Dhar, Dhar, Ph 07292-232173, Mob:9425045673
जीवन परिचय
डॉ ए .के. चौधरी
अध्यक्ष, जाट सभा धार जिला धार मध्यप्रदेश
डॉ ए के चौधरी का जन्म दिनांक 8 जुलाई 1939 को ग्राम नेगड़दा जिला रतलाम में एक साधारण जाट किसान परिवार में हुआ था । आप का गोत्र बाजडोलिया तथा आपकी धर्मपत्नी का गोत्र खंदौलिया है । आपकी दो पुत्रियां हैं । बड़ी पुत्री श्रीमती गिरजा चौधरी, बी.ई. सिविल तथा छोटी पुत्री डाक्टर गायत्री, एम बी बी एस DGO (स्त्री रोग विशेषज्ञ) है ।
डाक्टर साहब कई समाजसेवी संगठनों से जुड़े हुए हैं । जाट सभा धार के आजीवन अध्यक्ष हैं । इन्होने ता. 28.04.1999 को जाट समाज का भूमिपूजन कर स्थापना की थी तब जनरल बॉडी मीटिंग हुई थी उसमे 100% लोगों ने आपको आजीवन अध्यक्ष चुना था ।
इसके अतिरिक्त लायंस क्लब धार, इंडियन मेडिकल काउंसिल धार के अध्यक्ष रह चुके हैं । जिला रेडक्रास सोसाइटी धार के आप आजीवन सदस्य हैं । आपने उज्जैन जिला जाट सभा द्वारा निर्मित छात्रावास/धर्मशाला को रुपए 1,00,000 अपने सुपुत्र स्वर्गीय श्री गौतम चौधरी की स्मृति में दान में दिए हैं । आपने देवास जाट समाज द्वारा स्कूल हेतु जमीन क्रय करते समय रुपए 2,11,111/- का दान दिया है । जाट सभा धार को भी आपने रु. 11,00000 ग्यारह लाख रु दान में दिए है । जाट समाज के प्रति आपका विशेष योगदान रहा है । आप भोपाल जाट सभा के कार्यक्रमों में भी दो तीन बार पधार चुके हैं ।
डॉ चौधरी मूलतः ग्राम नेगड़दा जिला रतलाम मध्य प्रदेश के निवासी हैं । डॉक्टर की डिग्री के पश्चात शासकीय सेवा में चिकित्सक (स्त्री रोग विशेषज्ञ) के पद पर कार्यरत रहे । शासकीय सेवा से सेवा निवृत्ति प्राप्त करने के पश्चात आपने अपना निजी व्यवसाय स्थापित करने के साथ-साथ सामाजिक सेवा के लक्ष्य को लेकर 1980 में धार आए और अपने लक्ष्य पूर्ति की साधना में जुड़ गए । जिसके परिणाम स्वरूप 4 जनवरी 1988 को मांडव रोड पर चौधरी हॉस्पिटल के नाम से अपना संस्थान स्थापित किया लेकिन, हॉस्पिटल स्थापित करना ही डॉक्टर चौधरी का अंतिम लक्ष्य नहीं था । सामाजिक संगठन का अभाव उन्हें खलता रहा । आठ वर्षों के चिंतन और मनन के फलस्वरूप वर्ष 1996 में जिला जाट सभा धार की स्थापना ने उनके सपनों को साकार कर दिया । यद्यपि इस संगठन का श्रेय सभी जाति बंधुओं को है । परंतु फिर भी डॉक्टर चौधरी को अपना जिला अध्यक्ष चुन कर जातीय बंधुओं ने समझदारी का परिचय दिया था ।
सभा की स्थापना के अल्पकाल में ही जातीय सर्वे कराना, जाट छात्रावास और धर्मशाला हेतु 6 बीघा पक्का भूखंड ₹ 1300000 +6,50,000 (उन्नीस लाख पचास हजार ) में क्रय करना डाक्टर चौधरी की अभूतपूर्व सफलता के प्रतीक हैं । डॉक्टर चौधरी का परिवार उनके पिता श्री नाथूराम जी के समय से ही संस्कारित तथा गणमान्य परिवारों में रहा है ।आपकी धर्मपत्नी स्व।.श्रीमती कुसुम चौधरी सफल ग्रहणी के साथ-साथ परिवार और समाज के प्रति सेवाभावी तथा धार्मिक प्रवृत्ति की थी । आतिथ्य सत्कार करना कोई उनसे सीखे ।आज वो इस संसार में नहीं है किन्तु उनकी स्मृति बनी हुई है । उनकी स्मृति में मृत्युभोज नहीं करते हुए रू 1,00000 (एक लाख ) का चेक जाट सभा धार को दिया ।
चौधरी हॉस्पिटल में प्राइवेट वार्ड और जनरल वार्ड सोनोग्राफी आधुनिक सेवाओं और यंत्रों से परिपूर्ण हॉस्पिटल जातिय जगत के लिए निःसंदेह गर्व और हर्ष का प्रतीक बनकर बीच धार शहर में खड़ा उच्च मस्तक लिए जाटों को दस्तक दे रहा है ।
स्रोत: संतोष ठाकुर, भोपाल
Gallery
External links
References
Back to The Doctors