Dana Ram Bhukar

From Jatland Wiki
(Redirected from Dana Ram Bhkar)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Dana Ram Bhkar (चौधरी दानाराम भूकर) (born:1877 ) from Dinarpura, Sikar, was a Freedom fighter and hero of Shekhawati farmers movement. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी दानाराम जी - [पृ.494]: दिनारपुरा के भूकर गोत्र के जाटों में एक पुराने सज्जन


[पृ.495]: चौधरी दानाराम जी हैं। जिनका जन्म संवत 1934 (1877 ई.) में चौधरी चिमनाराम जी के यहां हुआ। आप एक भरे पूरे आदमी हैं। आपके चार लड़के हैं। नोपाराम जी, हरबक्सराम, अर्जुनराम और पेमाराम उनके नाम हैं।

नोपाराम जी के परमाराम, तनसुख राम और रामदेवसिंह 3 लड़के हैं।

हरबख्शराम जी के मुकुंद राम, रामलाल, जवाहर सिंह, रामेश्वर और सुल्तान सिंह नाम के पांच पुत्र हैं।

अर्जुनराम जी के पुत्रों के नाम भगवान सिंह और खेमचंद है।

एक लड़का अभी पेमाराम जी के पैदा हुआ है।

चौधरी दानाराम जी ने सदैव जाट हलचलों में भाग लिया है। अब बुड्ढे हो गए हैं इसलिए उनके बड़े लड़के नोपाराम जी पूर्ण दिलचस्पी से काम करते हैं।

दिनारपुरा गांव के सभी आदमी आपस में मेल जोल से रहते हैं। अभी थोड़ा बहुत किसान सभा का काम करते रहते हैं।

जीवन परिचय

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.494-495
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.494-495

Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters