Jat Vikas Sansthan Sardarshahr

From Jatland Wiki
Author:Mukanda Ram Nehra, Principal (R)

जाट विकास संस्थान सरदारशहर
जाट विकास संस्थान सरदारशहर
जाट विकास संस्थान सरदार शहर

जाट विकास संस्थान सरदारशहर जाट समाज के समुचित विकास और समाज में जागृति लाने के लिए स्थापित एक सामाजिक संस्थान है। जाट विकास संस्थान सरदारशहर का भव्य भवन राजस्थान के चुरू जिले में सरदारशहर में सरदारशहर से बीकानेर जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित है।

पृष्ट-भूमि

इस संस्थान की स्थापना हेतु सबसे पहले जाट समाज के जागरूक लोगों की एक मीटिंग एडवोकेट रामदेव जी चौधरी (सारण) के घर पर 08.11.1987 को हुई। विचार-विमर्श के दौरान जाट समाज के विकास हेतु एक मीटिंग स्थल की आवश्यकता महसूस हुई। प्रारंभ में संस्थान का भवन नहीं होने के कारण विभिन्न संस्थापक सदस्यों के घरों में ही आपस में जाट समाज के विकास हेतु विचार विमर्श होता रहा। जाट समाज की विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन सदस्यों के घरों से ही होता रहा।

जाट विकास परिषद सरदारशहर की स्थापना

जाट विकास परिषद सरदारशहर का शिलान्यास 10.05.2008
जाट विकास परिषद सरदारशहर का लोकार्पण 07.01.2017

इस संस्थान के विधिवत रूप में प्रथम अध्यक्ष है श्री धनराज भूकर 3 जनवरी 1988 को चुने गए। विभिन्न चरणों में संस्थान के निर्माण हेतु रूपरेखा बनाई गई। विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से स्थाई रूप में भवन निर्माण की योजना बनाई गई। इसके लिए सरदार शहर से बीकानेर सड़क मार्ग पर उचित स्थान पर एक भूखंड खरीदा गया। तत्पश्चात इसका स्थाई रूप से शिलान्यास 10.05.2008 को माननीय प्रोफेसर सांवरलाल जाट केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार के कर-कमलों द्वारा हुआ। लगभग 10 वर्षों में निर्माण कार्य पूरा होने पर जाट विकास परिषद भवन का लोकार्पण 07.01.2017 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सी.आर.चौधरी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार तथा श्री रामेश्वर लाल डूडी नेता प्रतिपक्ष विधानसभा के कर-कमलों द्वारा हुआ। इसके बाद निर्माण कार्य चलता रहा।

संस्था का रजिस्ट्रेशन: जाट विकास संस्थान बीकानेर रोड़, सरदार शहर का रजिस्ट्रेशन वर्ष 2018 में हुआ तथा इसका रजिस्ट्रेशन नंबर coop2018/Churu/100904 है।

संस्था में लोक देवता वीरवर तेजाजी महाराज की भव्य मूर्ति का लोकार्पण श्री हनुमान बेनीवाल सांसद व महंत दयानाथ जी महाराज के सानिध्य में 15.03.2020 को हुआ।

जाट विकास परिषद सरदारशहर के मुख्य परिसर में लगभग 8 बिस्वा भूखंड में मुख्यतः 18 बड़े कमरे तीन बड़े हॉल हैं जिसमें क्रमश : 80 x 40 , 40 x 35 व 40 x 35 माप के हैं। मुख्य भवन के पिछवाड़े में एक बड़ा रसोई घर है व उसके आगे किचन सैड है। उसके आगे खुला परिसर है । मुख्य भवन में एक बड़ी लाइब्रेरी भी है ।

जाट विकास परिषद में समय-समय पर विभिन्न भामाशाहों द्वारा दान किया जाता है वह जिससे भौतिक सुविधाओं का निर्माण किया जाता है आज तक इस पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

शिक्षाविद दौलतराम सारण बने कार्यकारी अध्यक्ष

जाट विकास संस्थान, सरदारशहर। आज रविवार दिनांक 14 जुलाई 2024 को संस्थान भवन में समाज की प्रतिभा सम्मान समारोह तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया। शीघ्र ही आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों, सरकारी व गैर सरकारी उच्च संस्थानों में नियुक्ति लेने वाले छात्र छात्राओं के साथ खेल कूद में भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को संस्थान भवन में समाज की और से सम्मानित किया जाएगा।

इसी के साथ बैठक में सर्वसम्मति से संस्थान अध्यक्ष स्व सोहन लाल जी जाखड़ के निधन के उपरांत उपाध्यक्ष आदरणीय शिक्षाविद श्री दौलत राम जी सारण को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बैठक में संस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्री रामेश्वर दयाल जी मुंड, श्री रेवंत राम जी बेनीवाल, उपाध्यक्ष श्री महेंद्र जी सिहाग, महामंत्री श्री इंद्राज जी सारण, कोषाध्यक्ष श्री प्रभु दयाल जी सिहाग, सह कोषाध्यक्ष श्री इंद्राज जी ढीढारिया, सोसायटी चेयरमैन श्री लालचंद जी छिरंग, श्री ईश्वर जी डूडी, श्री हीरालाल जी बेनीवाल, श्री बलदेव जी सारण, शिक्षाविद श्री रणवीर जी सारण, श्री विजयकुमार पोटलिया, श्री सुरेन्द्र झोरड़, श्री श्रवण जी सहु,भगवानारामजी जाखड़, चेतराम जी सारण,जोतराम बाटण,केसरमल सारण सहित अनेक संस्था सदस्यगण उपस्थित रहे।

प्रवक्ता: जाट विकास संस्थान सरदारशहर।

संस्थान के पदाधिकारी

वर्तमान में इस संस्थान के पदाधिकारी निम्न प्रकार से हैं

  • श्री दौलतराम सारण: अध्यक्ष
  • श्री इंद्राज सारण: महामंत्री
  • श्री प्रभुदयाल सिहाग: कोषाध्यक्ष

विगत वर्षों में आयोजित कार्यक्रम

जाट विकास परिषद/संस्थान सरदार शहर द्वारा विगत वर्षों में आयोजित कार्यक्रम इस प्रकार है

  • प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक: 25 अक्टूबर 2014
  • प्रतिभा सम्मान समारोह: 15 नवम्बर 2015
  • प्रतिभा सम्मान समारोह: सत्र 2016-17
  • प्रतिभा सम्मान समारोह: 30 दिसम्बर 2018
  • प्रतिभा सम्मान समारोह: 22 दिसम्बर 2019
  • नव निर्वाचित सरपंच सम्मान समारोह: 1 मार्च 2020
  • समाज जागृति शताब्दी सम्मान समारोह।
  • स्वामी केशवानंद अकादमी का शुभारंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सानिध्य महामहिम राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक
  • प्रतिभा सम्मान समारोह सत्र 2023-24 दिनांक 27 अक्टूबर 2024

जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह:27.10.2024

जाट विकास परिषद सरदार शहर की टीम द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को सत्र 2023 व 2024 के विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 750 प्रतिभावों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य वार्ताकार थे जिन्होंने अपने विचारों से लाभान्वित किया:

जाट विकास संस्थान की ओर से रविवार 27 अक्टूबर 2024 को आदर्श कन्या छात्रावास में जाट समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में शिक्षा चिकित्सा राजकीय सेवा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली समाज की करीब 750 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति श्री गंगाराम जाखड़, विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद् प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्यानी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री जस्साराम चौधरी तथा कर्माबाई सेवा संस्थान की संस्थापिका श्रीमती अलका चौधरी रहे। इस समारोह के मुख्य वक्ता इतिहासकार प्रोफेसर पेमाराम रहे।

श्री गंगाराम जी जाखड़ ने बताया कि समाज का शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है। श्री जस्साराम चौधरी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने हेतु महिला शक्ति को जागरूक होने पर जोर दिया।

श्रीमती अलका चौधरी ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज के युवाओं में शिक्षा के साथ सेवा तथा समर्पण का भाव भी होना आवश्यक है।

आज के कार्यक्रम के मुख्य भामाशाह रहे श्री कन्हैयालाल मूंड बीकमसरा, श्री रामकरण बैदा, श्री रामरख जाखड़, श्री हजारीमल सारण उड़सर, श्री संजय भंवरिया सहित समाज के अनेक जनों का आर्थिक सहयोग रहा।

संस्थान महामंत्री श्री इंद्राज सारण ने अपने उद्बोधन में आगंतुकों का स्वागत कर संस्थान का परिचय दिया। कोषाध्यक्ष श्री प्रभुदयाल सिहाग ने संस्थान की उपलब्धियों का विवरण पेश किया।

आयोजन में समाज संस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्री रेवंतराम बेनीवाल, श्री रामेश्वर दयाल मूंड, डॉ धनपत कुलहरी, संस्थान अध्यक्ष श्री दौलतराम सारण, श्री रामकरण बैदा, नगर सभापति श्री राजकरण चौधरी, डेयरी चेयरमैन श्री लालचंद मूंड, पूर्व प्रधान श्री सत्यनारायण सारण, श्री बलदेव सारण, श्री ताराचंद सारण, श्री भागीरथ सारण, एडवोकेट श्री केसरदेव कसवां, एडवोकेट श्योकरण पोटलिया, श्री शिवभगवान भाकर, श्री कन्हैयालाल मूंड बीकमसरा, श्री रामरख जाखड़, सहित महिलाशक्ति की भागीदारी भी बड़े संख्याबल के साथ रही। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी श्रीमती पुष्पा पूनिया, श्रीमती वैशाली झाझडिया तथा श्रीमती नीलम चौधरी द्वारा करवाई गई थी।

मंच संचालन श्री रणवीर सारण, श्री सुरेन्द्र झोरड़, श्रीमती रेणु चौधरी व श्रीमती सुनीता झोरड़ में किया।

See - https://divyanews.com/?p=23829#google_vignette

जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह:27.10.2024 के चित्र

चित्र गैलरी

सन्दर्भ


Back to Jat Organizations/Jat Monuments