Jiganiya

From Jatland Wiki
(Redirected from Jigania)
Jump to navigation Jump to search

Jiganiya (जिगनियां) is a village and site of Jat Fort of Bisotiyas in Gwalior District and tahsil in Madhya Pradesh.

Location

Village - Jiganiya (जिगनियां), Tehsil Hastinapur (new), old Gwalior District Gwalior MP. Nearby villages: Guhisar,Bilara Jakhara,Gundhara ,Arora, Benipura, Madanpura , Jalalpura, Karwas.

Jat Gotras

History

जिगनिया जाटों की गढ़ी (जटवाड़ा,मध्यप्रदेश): इस गढ़ी का निर्माण विशोठिया गोत्र के जाट शासक राजा भूरे सिंह राणा जी ने सन् 1580 ई. में करवाया था, राजा भूरे सिंह राणा जी किलोरी जागीर से अलग स्थान (जिगनिया) में अपनी रियासत बनाई थी ,कुछ समय बाद वो गोहद के बमरौलिया जाट शासकों के अधीन आए व उस के बाद 25 गांव के जागीरदार रहे , इनके वशजों ने गोहद नरेश महाराजा भीम सिह राणा का कई युद्धों में साथ दिया था व ग्वालियर को फतेह करने में महाराजा भीम सिह राणा का भरपूर साथ निभाया । आज भी इनके 10 से 12 वीं पीढी के वंशज जिगनिया किले में रहते है । यहां वीर योद्धा राजा भूरे सिंह राणा जी की समाधि भी है , व यहां की जनता उनकों बड़े सम्मान से याद करते है। इस गांव के मुख्य जाटों के गोत्र गोत्र मुख्य विशोठिया , सोगरवाल , धनेटिया, हंसेलिया, नारोलिया ये गोत्र के जाट इस गांव में निवास करते है , यहां के वर्तमान सरपंच ठाकुर देवेन्द्र सिंह राणा जी (सोगरवार) है । यहां सिद्ध बाबा मंदिर गोल पहाड़ी पर उचाई अलग ही दिखता है दूर से ।गांव में हनुमान जी मंदिर भी बहुत शक्ति शाली है साथ में राम जानकी मंदिर भी है जो हमेशा गांव की किसी भी बुराई से रक्षा करते है ।

Notable persons

  • Gajraj Singh
  • Laxman Singh
  • Nahar Singh
  • Sunnaram Singh
  • Indra Singh ( 7447023689)
  • Vipendra Singh
  • Purandar Singh (7610742842)

External links

Author

Source - Ranvir Singh from Gwalior via WhatsApp Mob.94251 37463

Gallery

References



Back to Jat Villages