Kumarigiri

From Jatland Wiki
(Redirected from Kumaragiri)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Kumarigiri (कुमारीगिरि) is part of Udayagiri mentioned as Kumari Parvat in the Hathigumpha inscription of Kharavela near the city of Bhubaneswar in Odisha, India.

Origin

Variants

History

कुमारीगिरि

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...कुमारीगिरि (उड़ीसा) (AS, p.204) उदयगिरी का एक भाग जिसका उल्लेख खारवेल के प्रसिद्ध हथिगुंफा अभिलेख में है. खारवेल ने अपने शासन के 13वें वर्ष में इस स्थान पर, जो अर्हतों के निवासस्थान के निकट था, कुछ स्तंभों का निर्माण करवाया था. कुमारीगिरि भुवनेश्वर से 7 मील पश्चिम में है और जैनों का प्राचीन तीर्थ है. कहते हैं कि तीर्थंकर महावीर कुछ दिन यहाँ रहे थे. इसे कुमारीपर्वत भी कहते हैं. कुमारी नदी संभवत: इसी पर्वत से उद्भूत होती है.

External links

References