Pavitra Kumar Sheoran
Pavitra Kumar Sheoran (Sepoy) is a Martyr of Kargil war from Haryana. He was from village Milakpur in tahsil Narnaud of district Hisar, Haryana. He became martyr on 09 July 1999 during Operation Vijay in Kargil War. Unit-08 Jat Regiment.
सिपाही पवित्र सिंह श्योराण का जीवन परिचय
सिपाही पवित्र कुमार श्योराण
09-08-1978 - 09-07-1999
यूनिट - 8 जाट रेजिमेंट
पॉइंट 5301 की लड़ाई
ऑपरेशन विजय
कारगिल युद्ध 1999
सिपाही पवित्र कुमार का जन्म 09 अगस्त 1978 को हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद तहसील के मिलकपुर गांव में पूर्व सैनिक स्व. किताब सिंह श्योराण एवं श्रीमती सुजानी देवी के घर हुआ था। पवित्र कुमार को बचपन से ही सेना के प्रति रूझान था। वर्ष 1996 में वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में भर्ती हुए थे।
ऑपरेशन विजय में 08/09 जुलाई 1999 की रात 8 जाट बटालियन को मश्कोह घाटी के पॉइंट 5301 से घुसपैठियों को खदेड़ने का TASK दिया गया। सिपाही पवित्र कुमार अपनी टुकड़ी के साथ हजारों फीट ऊंचे उबड़खाबड़ पहाड़ी भूभाग पर दुश्मन के तोपखाने की भारी गोलाबारी व अन्य बाधाओं को पार कर घुसपैठियों को खदेड़ते हुए रात के समय मश्कोह घाटी के पॉइंट 5301 पर पहुंच गए। अचानक दुश्मन तोपखाने का एक गोला उनके पास आकर गिरा व फट गया, उसके भयानक विस्फोट से सिपाही पवित्र कुमार वीरगति को प्राप्त हुए।
गांव में सिपाही पवित्र कुमार का स्मारक स्थल बनाया गया है। जहां प्रति वर्ष उनकी जयंती व बलिदान दिवस पर ग्रामीणों द्वारा श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाता है।
सिपाही पवित्र कुमार के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।
शहीद को सम्मान
गांव में सिपाही पवित्र सिंह के नाम पर स्मारक स्थल बनाया गया है। जहां प्रति वर्ष उनकी जयंती व बलिदान दिवस पर ग्रामीणों द्वारा श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाता है।
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
चित्र गैलरी
-
Pavitra Kumar Sheoran
संदर्भ
Back to The Martyrs