Punrasar
Punrasar (पूनरासर) village is situated in tahsil Dungargarh of Bikaner district, Rajasthan, India.
Location
It is in north of Jodhasar. Its geographical coordinates are 28° 13' 0" North, 73° 47' 0" East and its original name (with diacritics) is Punrāsar. PIN-331811. This Holy place is surrounded by the Sand Dunes is about 56 kms from the Bikaner city.
Monuments
Besides the main Temple, one ancient but original statute of Hanuman Ji with the old tree of "Khejdi". Hanuman fair is organized here every year. It is one of 5 seats of Jasnath sect.
पूनरासर मेला
बीकानेर से 56 किलोमीटर दूर श्रीडूंगरगढ़ तहसील के पूनरासर गांव में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मेले को लेकर बीकानेरवासियों में काफी उत्साह रहता है। इस मेले में लोग पैदल, ऊट गाड़े तथा अन्य वाहनों ने पहुंचते हैं और वहां दाल बाटी बनाकर हनुमानजी के भोग लगाते हैं।
इस मंदिर की स्थापना के समय से ही यहां पर दाल-बाटी बनाने के लिए आटा-दाल, घी-शक्कर आदि की व्यवस्था करवाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में चढ़ा हुआ प्रसाद वापस नहीं लाया जा सकता।[1]
जसनाथ संप्रदाय की गद्दी
जसनाथ संप्रदाय में पाँच महंतों की परम्परा है. कतरियासर, बंगालू (चुरू) लिखमादेसर, पुनरासर एवं पांचला (मारवाड़) और बालिलिसर गाँव (बाड़मेर) यानि बीकानेर में चार और बाड़मेर में एक गद्दी है.
References
External links
Back to Jat Villages