Chaudhary Ram Karan Solanki

From Jatland Wiki
(Redirected from Ram Karan Solanki)
Author:User:Solankivich

Chaudhary Ram Karan Solanki

Chaudhary Ram Karan Solanki चौ.रामकरण सोलंकी (प्रधान 360 पालम) के निधन का समाचार सुनकर हम सभी स्तब्ध है|दिवंगत पुण्यात्मा को परम प्रभु अपने श्रीचरणों का सामुज्य प्रदान करे तथा परिवारजनों एवं प्रियजनों को वज्रपात के समान इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे | चौ. रामकरण सोलंकी हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहते थे, उनके जाने से सर्व समाज को भारी क्षति हुई है सर्वसमाज में दुःख की लहर है और इस कमी को पूरा नहीं किया जा सकता । अखिल भारतीय जाट महासभा समस्त परिवार की तरफ से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि. ॐ शांति शांति (स्रोत: चौ.युद्धवीर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय जाट महासभा, 11.5.2021)


दिल्ली 360 गाँवों के पूर्व अध्यक्ष,चौधरी रामकरण सोलंकी की आकस्मिक मृत्यु के बाद, उनके पुत्र सुरेंद्र सोलंकी को, पालम-12 की पंचायत में 360 का नया अध्यक्ष चुना गया. इस अवसर के चित्र नीचे दिये गए हैं.


Back to The Leaders