Shyam Sunder Jyani

From Jatland Wiki
(Redirected from Shyam Sundar Jyani)
Shyam Sunder Jyani receiving award from President of India
Shyam Sunder Jyani

Shyam Sunder Jyani is Associate professor of Sociology, working for Environmental Peace , Eco-civilisation and Climate Empowerment through Familial Forestry Bikaner, Rajasthan, India. He is recipient of United Nations' Land for Life Award 2021.

United Nations' Land for Life Award 2021

Familial Forestry, an environmental conservation project by Rajasthan's Shyam Sunder Jyani, bagged the prestigious United Nations' Land for Life Award 2021. United Nations Convention to Combat Desertification (UNCCD) announced the winner on Thursday, June 17,2021.

Shyam Sunder Jyani, an associate professor of Sociology in Bikaner, was among the three Indians who made this year's shortlist of 12 candidates for the award. Sadhguru, who has remained vocal for environment conservation for years in India, was also on the list.

"It is an honour for me that our concept of Familial Forestry got recognition from a UN body. It will give our environment conservation campaign more confidence. It is a very happy day for me personally. My efforts have been recognised." Jayani told India Today after winning the award.

Jyani's concept revolves around making trees part of families that can ensure community participation in protecting and conserving the green cover. It involves transferring the care of the tree and the environment in the family to imbibe it in the family's consciousness. Under the project, more than 2.5 million saplings have reportedly been planted in the last 15 years in the desert-prone northwest Rajasthan region. More than a million families from over 15000 villages have been a part of this campaign.

Reference - The Logical India, Rajasthan-Based Climate Activist Wins UN Land Conservation Award 2021

प्रो. श्यामसुंदर ज्याणी ने दुनियां में लहराया भारत का परचम

संयुक्त राष्ट्र संघ के भूमि संरक्षण से सम्बंधित सबसे बड़े संगठन UNCCD द्वारा हर दो साल के अंतराल पर दिए जाने वाले दुनिया के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड LAND FOR LIFE AWARD-2021 के लिए भारत के प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्याणी द्वारा विकसित पारिवारिक वानिकी अवधारणा को चुना गया. श्री गंगानगर जिले की रायसिंहनगर तहसील के गांव 12 टी.के. के मूल निवासी व वर्तमान में बीकानेर के राजकीय डूंगर कॉलेज में समाजशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्याणी पिछले दो दशक से पश्चिमी राजस्थान के मरुस्थल में पेड़ों को परिवार का हिस्सा बनाकर जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने में कामयाब हुए हैं। 15000 से अधिक गांवों के दस लाख से ज्यादा परिवारों को जोड़ते हुए ज्याणी द्वारा 25 लाख वृक्षारोपण करवाया जा चुका है. उल्लेखनीय है कि ज्याणी के लगाए जंगल आज फेफड़ों का काम कर रहे हैं. स्कूली शिक्षकों व ग्रामीण युवाओं के सहयोग से पश्चिमी राजस्थान में 170 गांधी संस्थागत वन विकसित करवा दिए हैं. प्रो. ज्याणी द्वारा किया गया काम बेमिसाल है.

दुनिया का टॉप एनवायरमेंट अवार्ड

अब तक 25 लाख पौधे लगाने वाले बीकानेर के कॉलेज लेक्चरर डॉ. श्याम सुंदर ज्याणी को मिला दुनिया का टॉप एनवायरमेंट अवार्ड, वर्ल्ड के टॉप 12 में चयनित हुए। फिर प्रथम स्थान पर रहे।पहले भी अनगिनत राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके है। भारतीय राष्ट्रपति ने भी सम्मानित किया था। अवार्ड मिलने के बाद किसानों को किया समर्पित। किसानों की आमदनी पर कब्जा करने की फिराक में बैठे कॉरपोरेट्स ही गांव देहात जंगल को बंजर करने पर तुले है। किसान तो फिर भी फसलों फलों सब्जियों के लिए हरियाली चक्र बनाता है। गाँवो में घटता जलस्तर ओर दूषित जल आने वाले वक़्त में हरियाली क्षेत्रो को सूखे वियावान में तब्दील कर रहा है। ज्याणी साब ने बंजर को हरा भरा करने की मुहिम से उम्मीद दिखाई है खतरे से आगाह किया है।[1]

भाई श्याम सुंदर ज्याणी, एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर (लैंड फॉर लाईफ अवॉर्ड 2021) विजेता के संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा आयोजित यूएनसीसीडी cop 15 पश्चिमी अफ्रीका के आइवरी कोस्ट की राजधानी आबिदजान के भूमि संरक्षण सम्मेलन में सम्मानित होने और वैश्विक स्तर "पारिवारिक वानिकी अवधारणा" पर पूरे देश का नाम रोशन करने पर हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं

Awards

  • United Nations' Land for Life Award 2021

Gallery of Images

External links

References


Back to The Environmentalists