Rao Uday Pratap Singh

From Jatland Wiki
(Redirected from Uday Pratap Singh)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Rao Uday Pratap Singh

Rao Uday Pratap Singh (born:09 Jun 1964) (Indolia) (राव उदयप्रताप सिंह) is former M P from Lok Sabha seat Hoshangabad and present MLA from Gadarwara, Narsinghpur . He is from village Lolri (लोलरी) in Tendukheda tahsil in Narsinghpur district in Madhya Pradesh.

Career in Politics

Rao Uday Prartap Singh had won the Assembly seat for the first time in December 2008. He had won the Lok Sabha seat also for the first time from Hoshangabad in 15 th Loksabha from Congress Party.

He later changed Congress party and joined Bharatiya Janata Party in 2013 before Assembly elections. He won 16th Loksabha seat Hoshangabad in May 2014 with a good majority defeating his rival Devendra Patel of Congress by 389960 votes.

In May, 2019 Re-elected to 17th Lok Sabha (3rd term)

In December 2023 he was elected as MLA from Gadarwara, Narsinghpur.

2023 he became Indusrty Minister of Madhya Pradesh

Bio data

Father's Name Shri Laxmi Narayan Singh

Mother's Name Smt. Hemlata Devi

Date of Birth 09 Jun 1964

Place of Birth Lolri, Distt. Narsinghpur (Madhya Pradesh)

Marital Status Married

Date of Marriage 26 Jan 1991

Spouse's Name Smt. Manju Rao

No. of Sons 2

Qualifications B.Com, Educated at Sagar University, Sagar, Madhya Pradesh

Profession Agriculturist, Social Worker

Permanent Address: Vill. Lolri, Teh. Tandu Kheda, Post. Deori, Distt. Narsinghpur-487330, Madhya Pradesh, Telefax : (07793) 276922, 09425168755 (M)

Present Address : 24, Dr. Rajendra Prasad Road, New Delhi - 110 001 Telefax : (011) 23782522 09425168755, 09013869236 (M)

Positions Held

1994 - 2000 Chairman, Janpad Samiti

2008 - 2009 Member, Madhya Pradesh Legislative Assembly

May, 2009 Elected to 15th Lok Sabha

31 Aug. 2009 - 30 Aug. 2012 Member, Standing Committee on Petroleum and Natural Gas

23 Sep. 2009 Member, Standing Committee on Energy

7 Oct. 2009-6 Oct 2012 Member, Committee on Members of Parliament Local Area Development Scheme

31 Aug. 2012-18 May 2014 Member, Committee on Coal & Steel

31 Dec. 2012-18 May 2014 Member, Committee on Private Member Bill and Resolution

29 June 2013 - 18 May 2014 Member, Committee on Welfare of Other Backward Classes (OBCs)

10 Dec. 2013 Resigned from 15th Lok Sabha

May, 2014 Re-elected to 16th Lok Sabha (2nd term)

1 Sept. 2014 - 25 May 2019 Member, Committee on Papers Laid on the Table

01 Sept. 2018-25 May 2019 Chairman, Standing Committee on Railways

Member, Consultative Committee, Ministry of Power and Ministry of New and Renewable Energy

May, 2019 Re-elected to 17th Lok Sabha (3rd term)

24 July 2019 onwards Member, Committee on Public Undertakings

13 Sept. 2019 onwards Member, Standing Committee on Chemicals & Fertilisers

11 Dec. 2019 onwards Member, Joint Committee on the Personal Data Protection Bill, 2019

Member, Consultative Committee, Ministry of Railways

2023 : Won Assembly election-2023 from Gadarwara, Narsinghpur

2023 - Minister in Madhya Pradesh

Social And Cultural Activities

Running school affiliated to C.B.S.E. in rural areas where village children get education; and working among the poor and deprived sections.

Special Interests: Being concerned for population control

Favourite Pastime and Recreation: Agriculture

Sports and Clubs: Cricket, Member, Rotary Club

Countries Visited: United Kingdom


जीवन परिचय

Rao Uday Pratap Singh

नरसिंहपुर जिले के छोटे से गांव लोलरी के निवासी युवा कांग्रेस नेता राव उदयप्रताप सिंह होशंगाबाद-नरसिंहपुर क्षेत्र के सांसद चुने गए हैं । कांग्रेस की राजनीतिक उठा पठक के चलते, प्रत्याशी घोषित करने की अंतिम क्षण में उदयप्रताप को प्रत्याशी बनाया गया और वे होशंगाबाद-नरसिंहपुर क्षेत्र को भाजपा का गढ होने का मिथक तोडते हुए सांसद चुने गए। छात्र जीवन ने राजनीति की शुरूआत करने वाले उदयप्रताप सिंह अब तक कोई चुनाव नहीं हारे हैं।

राव उदयप्रताप सिंह के लिए जीत शायद ईश्वरीय वरदान है, यही कारण है कि अब तक किसी चुनाव में उनकी पराजय नहीं हुई। लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उदयप्रताप सिंह ने इटारसी में आयोजित एक आमसभा में खुली घोषणा की थी कि यदि वे यह चुनाव नहीं जीते तो भविष्य में कोई चुनाव नहीं लडेगे।

पहला चुनाव बरमान कॉलेज में जीता

राव उदयप्रताप सिंह ने अपना पहला चुनाव 1985 में सागर यूनिवर्सिटी से संबद्ध बरमान कॉलेज के अध्यक्ष के रूप मे जीता था। छात्र राजनीति में सक्रिय रहने के बाद उदय प्रताप ग्रामीण स्तर पर भी राजनीति में सक्रिय रहे। इसके बाद उन्होंने 1994 में नरसिंहपुर जिले के चांवर पाठा जनपद के अध्यक्ष के रूप में विजयश्री हासिल की।

तेंदूखेडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने

इसके बाद 2008 में संपन्न विधानसभा चुनाव में नवगठित तेंदूखेडा विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने भाजपा के बाहुबली नेता संजय शर्मा को शिकस्त देकर विधायक का ताज हासिल किया। उदयप्रताप सिंह विधायक के रूप में क्षेत्र की जनता की सेवा में जुटे ही थे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें अचानक लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बना दिया।

सांसद निर्वाचित

उदयप्रताप सिंह 2009 में सांसद निर्वाचित हुए। कांग्रेस प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह ने भाजपा के रामपाल सिंह को 19 हजार 245 वोट से हराया। कांग्रेस की यह जीत इतिहास मानी जा रही है। 1984 में इंदिरा लहर के दौरान कांग्रेस के रामेश्वर नीखरा ने भाजपा के नगीन कोचर को 70, 579 मतो से हराया था।

लोकसभा चुनाव में विजयी रहे कांग्रेस प्रत्याशी उदयप्रताप सिंह ने कहा है कि किसानों की समस्याओं का निराकरण मेरी प्राथमिकता रहेगी। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए उद्योगों की स्थापना कराना भी उनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा। लोकसभा चुनाव में विजयी हुए किसान पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी राव उदयप्रताप सिंह किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से कराएंगे।

उदयप्रताप सिंह 2014 में पुनः होशंगाबाद से भाजपा सांसद के रूप में निर्वाचित हुए। राव उदय प्रताप सिंह (भाजपा) ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र पटेल को 3 लाख 89 हजार 960 वोट से हराया।

उदयप्रताप सिंह 2019 में पुनः होशंगाबाद से भाजपा सांसद के रूप में निर्वाचित हुए।

उदयप्रताप सिंह 2023 में गाडरवार नरसिंहपुर से भाजपा विधायक के रूप में निर्वाचित हुए।

Gallery

माननीय श्री राव उदय प्रताप सिंह मंत्री परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मध्य प्रदेश शासन दिनांक 10 फरवरी 2024 ग्वालियर प्रवास के समय जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर के अध्यक्ष और सदस्यों द्वारा स्वागत तथा जटवारा चंबल सिंध और जाट संत पुस्तक प्रस्तुत की।

External links

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें

स्मारिका 'पुरुषार्थ', 9 जून 2012, जाट समाज भोपाल पेज-37


Back to The Leaders