Virender Dhankhar
Virender Dhankhar
वीरेंद्र धनखड़ सुपुत्र हेडमास्टर रणवीर सिंह
- जन्म स्थान
- कार्यालय
जिला कांग्रेस भवन (रोहतक)
- दूरभाष
+91-702-702-7062
छात्र राजनीति की बात की जाए तो वीरेंद्र धनखड़ का नाम प्रदेश के मुख्य छात्र नेताओं में आता है । महर्षि दयानंद विश्विद्यालय (रोहतक) से विधि संस्थान (Law Faculty) के छात्र वीरेन्द्र ने छात्र राजनीति में सक्रिय होकर छात्र हितों के लिए अनेक कार्य किये । समय समय पर रक्तदान शिविर लगाना , विश्विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाना , होस्टल में सुविधाओं के लिए प्रदर्शन , सरकार के खिलाफ धरना , छात्र संघ चुनावों की बहाली के लिए संघर्ष आदि इसके मुख्य उदाहरण हैं । वीरेंद्र धनखड़ शुरू से ही कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई NSUI से जुड़े हैं और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी को अपना राजनैतिक गुरु मानते हैं । साल 2018 में इन्होंने NSUI के राष्ट्रीय प्रतिनिधि पद के लिए चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त की । ये सन 2015 से NSUI में सक्रिय हैं और निरंतर छात्र हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।