Krishan Pahal

From Jatland Wiki
Revision as of 04:00, 9 March 2025 by Jattmanjit (talk | contribs) (Created page with "=कृष्ण पहल= हाई कोर्ट के जज बने कृष्ण पहल किसान परिवार से किसान परिवार में जन्मे जिले के निवासी कृष्ण पहल को राष्ट्रपति ने उच न्यायालय इलाहाबाद में जज नियुक्ति किया है। अधिवक्ता साथ...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

कृष्ण पहल

हाई कोर्ट के जज बने कृष्ण पहल किसान परिवार से किसान परिवार में जन्मे जिले के निवासी कृष्ण पहल को राष्ट्रपति ने उच न्यायालय इलाहाबाद में जज नियुक्ति किया है। अधिवक्ता साथियों ने उन्हें बधाई दी है। हाई कोर्ट के जज बने कृष्ण पहल किसान परिवार से मैरठ, जेएनएन। किसान परिवार में जन्मे जिले के निवासी कृष्ण पहल को राष्ट्रपति ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जज नियुक्ति किया है। अधिवक्ता साथियों ने उन्हें बधाई दी है। गांव नगला गुसाई निवासी वीर सिंह कृषि विभाग में कार्यरत थे। वीर सिंह के बड़े बेटे कृष्ण पहल ने मेरठ कालेज से कानून की पढ़ाई के बाद 1992 में वकालत शुरू की। परिश्रमी होने के कारण उन्हें सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी नियुक्त किया गया। ईमानदार और दक्ष सरकारी अधिवक्ता के रूप में छवि बनाने के बाद वह वर्ष 2015 में प्रयागराज पहुंच गए। 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृष्ण पहल को उच्च न्यायालय में अपर महाधिवक्ता नियुक्त किया गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर से महत्वपूर्ण मामलों में प्रभावी पैरवी की। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम द्वारा 24 अगस्त 2021 को उन्हें उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया। मंगलवार को इसका आदेश-पत्र भी जारी हो गया। रोशन हो रहा मेरठ का नाम मेरठ के निवासी और यहीं रहकर कानून की पढ़ाई व बारीकियां सीखकर कई लोगों ने जज की नियुक्ति तक सफर तय किया है। इनमें जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल, इलाहाबाद हाईकोर्ट में विवेक चौधरी, अजीत सिंह, सौरभ श्याम शमशेरी, राजबीर सिंह शामिल हैं। बेंच का समर्थन करने पर जयंत चौधरी का जताया आभार: कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को बैठक कर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का आभार जताया है। अधिवक्ता सोहराब ग्यास ने कहा कि सोमवार को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में हुई रैली में जयंत चौधरी ने हाईकोर्ट बेंच को समर्थन देने व सरकार बनने पर पश्चिम में बेंच की स्थापना कराने का एलान किया है। जयंत चौधरी के समर्थन मिलने से पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के साथ यहां का आमजन भी काफी खुश है। इसके लिए अधिवक्ता जयंत का आभार जताते हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच के समर्थन में जयंत चौधरी के दादा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह व पिता स्व. चौधरी अजीत सिंह भी हमेशा ही हाईकोर्ट बेंच के पक्षधर रहे थे। बैठक में मौजूद अधिवक्ताओं ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि रालोद अपने घोषणापत्र में भी हाईकोर्ट बेंच को शामिल करेगी। बैठक में परवेज चौहान, राजपाल सिंह, सदाकत तोमर, रूपचंद, प्रदीप चौधरी, राशिद सिद्दीकी, अयाज अहमद, शौकत अली उपस्थित रहे।