Bhurupal

From Jatland Wiki
(Redirected from भूरुपाल)
Jump to navigation Jump to search

भुरूपाल (Bhurupal) क़स्बा जांगल देश में जोहिया जाटों की राजधानी थी. इनके अधिकार में प्रमुख कस्बे जैतपुर , कुमाना, महाजन , पीपासर, उदासर आदि थे.

भूरुपाल के जोहिया

जैसलमेर, जांगल देश और मारवाड़ के बहुत से प्रदेश पर इनका राज रहा है. राठोड़ों से पहले उनके राज्य में 600 गाँव थे. शेरसिंह उनका राजा था. राठोड़ों को नाकों चने शेरसिंह ने ही चबाये थे. भूरुपाल में उनकी राजधानी थी. बीका ने गोदारों और अपनी सेना लेकर जोहिया जाटों पर आक्रमण किया. शेरसिंह ने अपनी सेनाएं इकट्ठी करके दोनों शक्तियों का सामना किया. शेरसिंह बड़ा बांका योद्धा था. बीका राठोड इस युद्ध को आसानी से नही जीत सका. अंत में विजय की कोई सूरत न देख बीका ने शेरसिंह को षडयंत्र से मरवा दिया. [1][2][3]

लेखक: Laxman Burdak लक्ष्मण बुरड़क

सन्दर्भ

  1. सुखसम्पति राय भंडारी, देशी राज्यों के इतिहास
  2. वाकय-राजपूताना
  3. जाट इतिहास:ठाकुर देशराज , पेज 624

Back to Jat Villages