Ahar Panipat
Note - Please click → Ahar for details of similarly named villages at other places.
Ahar (अहर) is a large village in Israna tahsil of Panipat district of Haryana.
Location
Origin
History
Jat Gotras
Population
The Ahar village has population of 7696 of which 4079 are males while 3617 are females as per Population Census 2011. [1]
Notable Persons
- रामपाल पहलवान -
अहर का लाडला विश्व कप सर्कल कबड्डी में दिखाएगा पकड़
अहर गांव के रामपाल पहलवान को कई बार राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीयस्तर की सर्कल कबड्डी में बेस्ट कैचर के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। उसकी चीते जैसी जैसी पकड़ के आधार पर नेपाल में होने वाले 12 से 15 सितंबर तक पुरुष-महिला सर्कल कबड्डी विश्व कप की टीम में चुना गया है। खिलाड़ी है। दैनिक जागरण से बातचीत में टीम के कोच सतबीर शर्मा ने पहलवान रामपाल के बारे में बताया कि वह जो कुछ भी है, ग्रामीणों की वजह से है । अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 गोल्ड मेडल एवं 47 से अधिक ट्राफियां प्राप्त कर चुका है। इसके अलावा कई बार सम्मानित हो चुका है। 59 से अधिक प्रशंसा-पत्र उसके घर की शोभा बढ़ा रहे हैं। उनका कहना है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अभी तक कोई मदद तक नहीं मिली है। रामपाल पहलवान ने मांग की है कि सर्कल कबड्डी को कामन वेल्थ गेम और ओलंपिक में भी शामिल किया जाए। यदि सरकार इसे राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल करती है, तो इस खेल में अपने देश को स्वर्ण पदक मिलेगा । रामपाल भारत-पाकिस्तान के बीच पांच मुकाबलों में खेल चुके हैं और पांचों मुकाबले भारत ने जीते हैं, जो दिल्ली, मेवात, पटियाला, तरनताल और पलवल हुए हैं। उसको सरकारी नौकरी भी नहीं मिली है। इस विश्व कप में 22 देशों की टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें भारत, पाक, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैंड, नार्वे कनाडा आदि शामिल हैं।
External Links
References
Back to : Jat Villages