Alapur
Alapur (अलापुर) is a village in Morena district of Madhya Pradesh.
History
सिंघनदेव बमरौलिया द्वारा राजा मान सिंह तोमर की युद्धों में सहायता
सन 1505 में दिल्ली सुलतान सिकन्दर लोधी ग्वालियर विजय के लिए विशाल सेना लेकर आगरा से चला. उसने ग्वालियर से 10 कोस की दूरी पर अलापुर नामक स्थान पर मोर्चा लगाया। राजा मानसिंह ने भी युद्ध की तैयारी की. दोनों सेनाओं का जौरा-अलापुर पर घमासान युद्ध हुआ. जिसमे सिकन्दर लोधी पराजित हुआ. पराजित सुलतान ने भागकर धौलपुर में शरण ली. इस युद्ध में बगथरा का जाट सरदार सिंघन देव 5000 सैनिकों की सेना लेकर राजा मान सिंह के पक्ष में सिकन्दर लोधी के विरुद्ध युद्ध करने पहुंचा.[1] सिंघन देव के नेतृत्व में जाट सेना ने सुलतान को शाही सेना से घमासान युद्ध किया. और सेना को व्यथित कर दिया। सुलतान खान जहाँ तथा ओध खां की सहायता से रण क्षेत्र से जान बचकर भागा. इसके बाद सुलतान सिकंदर लोधी ने मानसिंह के जीवित रहते ग्वालियर पर कभी आक्रमण करने का साहस नहीं किया. [2] (Ojha, p.36)
Jat Gotras
Notable persons
External Links
References
Back to Jat Villages