Alipura Bundelkhand
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Alipura (आलीपुरा) was a small princely state in Bundelkhand, Madhya Pradesh.
Origin
Variants
Alipura Bundelkhand (आलीपुरा) (बुंदेलखंड, म.प्र.) (AS, p.71)
History
Col. G. B. Malleson[1] writes....Alipura, Rao of; a lineal descendant in the direct male line of Chattar Sal ; rules over a state having 85 square miles, a population of 9,000, and producing a revenue of 50,000 rupees. Has received the right of adoption.
आलीपुरा (बुंदेलखंड)
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ... आलीपुरा (बुंदेलखंड) (AS, p.71) मध्य प्रदेश में अंग्रेजी शासन काल में एक छोटी सी रियासत थी. पन्ना नरेश हिंदूपत ने 1757 ई. में अचल सिंह को, जो उनके यहां सेवाओं में था, अलीपुर की जागीर दी थी. अचलसिंह के पितामह महाराज छत्रसाल की सेना में 1608 ई. में में भर्ती हुए थे और उन्होंने महाराज को अपने कार्य को प्रसन्न कर लिया था. अचल सिंह पीछे स्वतंत्र हो गया और इस प्रकार आलीपुर रियासत की नींव पड़ी.