Amradvipa

From Jatland Wiki
(Redirected from Amradwipa)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Amradwipa]] (आम्रद्वीप) is ancient name of Sri Lanka.

Variants

Amradwipa (आम्रद्वीप) = Sri Lanka (लंका) (AS, p.67)

Origin

History

आम्रद्वीप

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...आम्रद्वीप (AS, p.67) लंका का एक प्राचीन भारतीय नाम है, जो इस देश की भौगोलिक आकृति के अनुरूप है। इस नाम का उल्लेख बोधिगया से प्राप्त किसी महानामन् द्वितीय के एक अभिलेख में किया गया है। यह अभिलेख गुप्त संवत् 269 (=584 ई.) का है। यह महाराज महानामन् सिंहल के पाली इतिहास का रचयिता हो सकता है। संभवत: यह अभिलेख इसी ने अपनी इस स्थान की यात्रा के संस्मारक रूप में उत्कीर्ण करवाया था।

External links

References