Aparantika

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Aparantika (अपरान्तिक) was a country mentioned as Aria in the 'Periplus of the Erythraean Sea'.

Origin

Variants

Aparantika (अपरान्तिक) (AS, p.27)

History

एरिआके

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...एरिआके (AS, p.112): एरिआके लेटिन भाषा के भौगोलिक ग्रंथ पेरिप्लस में उल्लिखित एक स्थान है जो कुछ विद्वानों के मत में अपरांतिक का लैटिन रूपांतर है। राय-चौधरी[2] के अनुसार एरिआके वराहमिहिर की वृहत्संहिता में उल्लिखित अर्यक भी हो सकता है।

अपरांतिक

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ...अपरान्तिक (AS,p.27): लैटिन भाषा के पैरिप्लस ('Periplus of the Erythraean Sea') नामक यात्रावृत्त (प्रथम शती ई.) में अपरांतिक या अपरांत को ही शायद एरिया के नाम से अभिहित किया गया है। राय चौधरी के अनुसार एरिआ के वराहमिहिर की बृहत्संहिता में उल्लिखित अर्यक भी हो सकता है।[4]

External links

References

  1. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.112
  2. पॉलिटकिल हिस्ट्री ऑफ एंशयेंट इंडिया- पृ. 406
  3. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.27
  4. पॉलिटिकल हिस्ट्री आफ एंशेंट इंडिया- चतुर्थ संस्करण, पृ. 406