Ayurveda

From Jatland Wiki
(Redirected from Ayurvedic)
Jump to navigation Jump to search

Ayurveda (आयुर्वेद), or Ayurveda medicine, is a system of medicine with historical roots in the Indian subcontinent. Globalized and modernized practices derived from Ayurveda traditions are a type of complementary or alternative medicine. In the Western world, Ayurveda therapies and practices (which are manifold) have been integrated in general wellness applications and as well in some cases in medical use.

The main classical Ayurveda texts begin with accounts of the transmission of medical knowledge from the Gods to sages, and then to human physicians. In Sushruta Samhita ([Sushruta's Compendium]), Sushruta wrote that Dhanvantari, Hindu god of Ayurveda, incarnated himself as a king of Varanasi and taught medicine to a group of physicians, including Sushruta. Ayurveda therapies have varied and evolved over more than two millennia. Therapies are typically based on complex herbal compounds, minerals and metal substances (or rasa shastra). Ancient Ayurveda texts also taught surgical techniques, including rhinoplasty, lithotomy (kidney stone extractions), sutures, and the extraction of foreign objects.

In Epics

Rishi Kashyapa was the father of the Devas, Asuras, Nagas and all of humanity. He is married to Aditi, with whom he is the father of Agni, the Adityas, and most importantly Lord Vishnu took his fifth avtar as Vamana, as the son of Aditi, in the seventh Manvantara. With his second wife, Diti, he begot the Daityas. Diti and Aditi were daughters of King Daksha Prajapati and sisters to Sati, Shiva's consort. Kashyapa received the earth, obtained by Parashurama's conquest of King Kartavirya Arjuna and henceforth, earth came to be known as "Kashyapi".

Rishi Kashyapa was also the author of the treatise Kashyap Samhita, or Braddha Jivakiya Tantra, which is considered, a classical reference book on Ayurveda especially in the fields of Ayuvedic Pediatrics, Gynecology & Obstetrics [1] [2].

आयुर्वेद क्या है?

आयुर्वेद प्राचीन भारतीय प्राकृतिक और समग्र वैद्यक-शास्र चिकित्सा पद्धति है। जब आयुर्वेद का संस्कृत से अनुवाद करें तो उसका अर्थ होता है "जीवन का विज्ञान" (संस्कृत में मूल शब्द आयुर् का अर्थ होता है "दीर्घ आयु" या आयु और वेद का अर्थ होता हैं "विज्ञान"।

एलोपैथी औषधि (विषम चिकित्सा) रोग के प्रबंधन पर केंद्रित होती है, जबकि आयुर्वेद रोग की रोकथाम और यदि रोग उत्पन्न हुआ तो कैसे उसके मूल कारण को निष्कासित किया जाये, उसका ज्ञान प्रदान करता है।

आयुर्वेद का ज्ञान पहले भारत के ऋषि मुनियों के वंशों से मौखिक रूप से आगे बढ़ता गया, उसके बाद उसे पांच हजार वर्ष पूर्व एकग्रित करके उसका लेखन किया गया। आयुर्वेद पर सबसे पुराने ग्रन्थ चरक संहिता ,सुश्रुत संहिता और अष्टांग हृदयम् हैं। यह ग्रंथ अंतरिक्ष में पाये जाने वाले पाँच तत्व-पृथ्वी, जल वायु, अग्नि और आकाश, जो हमारे व्यतिगत तंत्र पर प्रभाव डालते हैं उसके बारे में बताते हैं। यह स्वस्थ और आनंदमय जीवन के लिए इन पाँच तत्वों को संतुलित रखने के महत्व को समझते हैं।

आयुर्वेद के अनुसार हर व्यक्ति दूसरों के तुलना में कुछ तत्वों से अधिक प्रभावित होता है। यह उनकी प्रकृति या प्राकृतिक संरचना के कारण होता है। आयुर्वेद विभिन्न शारीरिक संरचनाओं को तीन विभिन्न दोष में सुनिश्चित करता है।

  • वात दोष: जिसमें वायु और आकाश तत्व प्रबल होते हैं।
  • पित्त दोष: जिसमें अग्नि दोष प्रबल होता है।
  • कफ दोष: जिसमें पृथ्वी और जल तत्व प्रबल होते हैं।

दोष सिर्फ किसी के शरीर के स्वरूप पर ही प्रभाव नहीं डालता परन्तु वह शारीरिक प्रवृत्तियाँ (जैसे भोजन का चुनाव और पाचन) और किसी के मन का स्वभाव और उसकी भावनाओं पर भी प्रभाव डालता है। उदाहरण के लिए जिन लोगों में पृथ्वी तत्व और कफ दोष होने से उनका शरीर मजबूत और हट्टा कट्टा होता है, उनमें धीरे-धीरे से पाचन होने की प्रवृत्ति, गहन स्मरण शक्ति और भावनात्मक स्थिरता होती है। अधिकांश लोगों में प्रकृति दो दोषों के मिश्रण से बनी हुई होती है। उदाहरण के लिए जिन लोगों में पित्त कफ प्रकृति होती है, उनमें पित्त दोष और कफ दोष दोनों की ही प्रवृतियां होती हैं परन्तु पित्त दोष प्रबल होता है। हमारे प्राकृतिक संरचना के गुण की समझ होने से हम अपना संतुलन रखने हेतु सब उपाय अच्छे से कर सकते हैं।

आयुर्वेद किसी के पथ्य या जीवन शैली (भोजन की आदतें और दैनिक जीवनचर्या) पर विशेष महत्त्व देता है। मौसम मे बदलाव के आधार पर जीवनशैली को कैसे अनुकूल बनाया जाये इस पर भी आयुर्वेद मार्गदर्शन देता है।

आयुर्वेदिक चिकित्सा का वर्गीकरण

आयुर्वेद में इलाज शोधन चिकित्सा और शमन चिकित्सा में विभाजित किया जा सकता है यानी क्रमशः परिशोधक और प्रशामक चिकित्सा ।

शोधन चिकित्सा में शरीर से दूषित तत्वों को शरीर से निकाला जाता है। इसके कुछ उदाहरण है - वमन, विरेचन, वस्ति, नस्य।

शमन चिकित्सा में शरीर के दोषों को ठीक किया जाता है और शरीर को सामान्य स्थिति में वापस लाया जाता है| इसके कुछ उदाहरण है- दीपन, पाचन (पाचन तंत्र) और उपवास आदि।[3]

Also see

Health and Medicines

External Links

This article was composed by: Dayanand Deswal (talk) 05:19, 19 March 2017 (EDT)

References

  1. Q7 indianmedicine.nic.in. Q 7. The main classical texts for reference of Ayurvedic principles comprise of Charak Samhita (चरक संहिता), Susrut Samhita (सुश्रुत संहिता), Astang Hridaya (अष्टांग हृदयं), Sharangdhar Samhita (शार्ङ्गधर संहिता), Madhav Nidan (माधव निदान), Kashyap Samhita (कश्यप संहिता), Bhavprakash (भावप्रकाश) and Bhaisajya Ratnavali (भैषज्ञ रत्नावली) etc.
  2. Kashyap Samhita, Prof. (Km.) P. V. Tewari
  3. https://www.artofliving.org/in-hi/ayurveda

Back to Flora/Jatland Library