Bagbari

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Bagbari (बागबारी) is a historical place in the Karimganj District of the Indian state of Assam. It is known for a thousand year old Shiva temple built by King of Tripura.

Variants

  • Bagabadhi बागबढ़ी, जिला करीमगंज, असम, (AS, p.617)

Location

It is located 13 KM towards South from District head quarters Karimganj. 194 KM from State capital Dispur, Bagbari Pin code is 788720 and postal head office is Kaliganj Bazar. Kaliganj ( 4 KM ) , Lamajuar ( 6 KM ) , Nilambazar ( 9 KM ) , Kankalash Basail ( 9 KM ) , Bagan ( 10 KM ) are the nearby Villages to Bagbari. [1]

History

बागबढ़ी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है .....बागबढ़ी (AS, p.617) करीमगंज ज़िला, असम में स्थित है। यह करीमगंज से 10 मील (लगभग 16 कि.मी.) की दूरी पर स्थित है। ऐतिहासिक दृष्टि से यह स्थान बहुत महत्त्वपूर्ण है। एक सहस्त्र वर्ष पुराना भगवान शिव का मंदिर भी यहाँ के जंगलों में पाया गया है। इसकी खोज 1954 में वनों को साफ़ करने वाले ग्रामीणों ने की थी। मंदिर के अंदर कुछ मूर्तियाँ भी मिली हैं। इसकी दीवारों पर जो नक़्काशी का काम है, उससे सूचित होता है कि यह शिव मंदिर त्रिपुरा नरेश द्वारा बनवाया गया था। कुछ वर्षों पूर्व इसी स्थान के निकट अलाउद्दीन ख़िलज़ी के समय (14वीं शती का प्रारंभ) की एक मस्जिद भी मिली थी, जिससे ज्ञात होता है कि मध्य काल में यह स्थान इस प्रदेश में काफ़ी महत्त्वपूर्ण था।

External links

References