Bahadrabad

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Haridwar district map

Bahadrabad (बहादराबाद) is a Village in the Haridwar district of Uttarakhand, India.

Location

Bahadrabad is situated at a distance of 11 km from Haridwar, between the towns of Haridwar and Roorkee on the National Highway 58, between Delhi and Manna Pass. It is neighbouring towns are, Pathri, Jhabrera, Narsan, Jwalapur and Mohanpur Mohammadpur.

Variants

History

बहादराबाद, जिला हरिद्वार

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है .....बहादराबाद, जिला हरिद्वार, उ.प्र., (p.615): हरिद्वार से 8 मील पश्चिम में स्थित है. यहां 1953 में उत्खनन द्वारा हड़प्पा सभ्यता के अवशेष प्रकाश में लाए गए हैं. उत्खनन भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संचालित किया गया था. इन अवशेषों से इस महत्वपूर्ण सभ्यता के विस्तार का बोध होता है. इस सभ्यता के अवशेष अब तक श्योराजपुर (जिला कानपुर) तक मिल चुके हैं.

External links

References