Bairat Uttarakhand
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Bairat (बैराट) is a small Village in Pati Block in Champawat District of Uttarakhand State, India.
Location
It comes under Bairat Panchayath. It is located 22 KM towards west from District head quarters Champawat. 244 KM from State capital Dehradun. Bairat is surrounded by Okhalkanda Block towards west , Barakot Block towards East , Lamgara Block towards west , Dhauladevi Block towards North. Champawat , Almora , Pithoragarh , Haldwani are the near by Cities to Bairat.[1]
Origin
Variants
- Bairat Uttarakhand (बैराट उत्तराखंड) = बैराट-2 (AS, 647)
History
बैराट उत्तराखंड
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...बैराट (AS, 647): तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा (वर्तमान चंपावत), उत्तराखंड: इस स्थान को स्थानीय लोकश्रुति में महाभारत के राजा विराट की राजधानी विराटनगर बताया जाता है. एक पत्थर पर भीमसेन द्वारा अंकित चिन्ह भी दिखाये जाते हैं. अधिकांश विद्वानों के मत में महाभारत कालीन मत्स्य देश की राजधानी जिला जयपुर में स्थित बैराट नामक नगर था (देखे बैराट-1) और मत्स्य जनपद में वर्तमान अलवर-जयपुर का परिवर्ती प्रदेश शामिल था. महाभारत में मत्स्य को शूरसेन (मथुरा) के पड़ोस में बताया गया है जिससे इस अभिज्ञान की पुष्टि होती है. जिला अल्मोड़ा के बैराट के विषय में किंवदंती का आधार केवल नाम-साम्य ही जान पड़ता है.