Ballalpur

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ballalpur (बल्लालपुर) is a village in Farakka CD Block of Murshidabad district in West Bengal, India.[1]

Origin

Variants

History

बल्लालपुरी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ..... बल्लालपुरी (AS, p.613): बंगाल के बल्लालसेन और आदिसूर की राजधानी. यह वर्तमान रामपाल या बल्लाल बाड़ी (जिला ढाका, बांग्लादेश) है. कनिंघम के अनुसार गौड पर मुसलमानों का कब्जा हो जाने पर सेन नरेश बल्लालपुरी में आकर रहने लगे थे. (आर्कियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट-जिल्द 3, पृ. 163). बल्लालसेन के किले के अवशेष यहाँ अब भी मौजूद हैं.

External links

References