Barahling
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |



Barahling (बारहलिंग) is a site of Shiva Temple on Tapti River in Bhainsdehi tahsil of Betul district in Madhya Pradesh.
Location
बैतूल से 25 किमी दूर खेड़ी सांवलीगढ़ - परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर सड़क मार्ग पर स्थित है।
बारहलिंग शिवालय
बैतूल जिले में ताप्ती तट पर स्थित बारहलिंग का यह शिवालय सवा सौ साल पुराना है। यहां पर प्राकृतिक रूप से बने हुए बारह शिवलिंग हैं। इसलिए इसे बारहलिंग कहा जाता है। बैतूल से 25 किमी दूर खेड़ी सांवलीगढ़ - परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर सड़क मार्ग पर स्थित है। यहां बस, टैक्सी, बाइक से पहुंच सकते हैं। शिवरात्रि मेले के दौरान यहां पर बस चलती है। पुल नहीं होने से लोगों को नदी से होकर जाना पड़ता है। यहां पर बैतूल, भैंसदेही, अमरावती जिले से श्रद्धालु पहुंचते हैं।[1]