Bhebha Ram Dhaka

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
भेभाराम ढाका

Bhebha Ram Dhaka from village Bhadhadar in Sikar district is a retired Chief Engineer of Rajasthan Electricity Board.

परिचय

श्री भेभाराम ढाका का जन्म सीकर के भढ़ाढर गांव में 4 जनवरी 1954 को हुआ । आपके पिताजी का नाम श्री दुंदाराम व माता का नाम श्रीमति पार्वतीदेवी था ।

संघर्ष

आपके पिताजी का देहांत जब आप 2 वर्ष के थे तभी हो गया था । माता ने आपको पाल पोषकर बड़ा किया । पढ़ाई मेँ आप काफी प्रतिभाशाली थे । अपनी मेहनत व लगन के बलबूते उस समय की भारत की महत्त्वपूर्ण Institute मेँ शामिल Malviya National Institute Of Technology, जयपुर मेँ आपको प्रवेश मिला और आपकी उच्च प्रतिभा के चलते आपको सरकार द्वारा छात्रवृति प्रदान की गई ।

सरकारी सेवा

शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात आपकी उच्च प्रतिभा को देखते हुए आपको Rajasthan State Electricity Board मेँ सीधे ही Ass. Engineer के पद पर लगाया गया । सरकारी सेवा मेँ रहते हुए ही आपने MBM Engineering Collage, जोधपुर से BE, ME (Honour's) की शिक्षा पूरी की ।

उपलब्धियाँ

  • जोधपुर जॉन मेँ रहते हुए आपने बनाड़ मेँ 132 KV GSS का निर्माण मात्र 22 दिन मेँ पूर्ण करवाकर किर्तिमान स्थापित किया । जिसके लिए आपको विधुत विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
  • जयपुर के पास पुरानी घाटी मेँ 132 KV GSS का निर्माण करवा कर एक नयी मिशाल पेश की ।
  • आपके प्रभाव क्षेत्र मेँ 12 जिले आते थे जिनमेँ अच्छा संचालन करके सबसे उत्तम जॉन का आवार्ड जोधपुर जॉन को दिलवाया ।
  • ऊर्जा के क्षेत्र मेँ आपके उत्कृष्ट कार्योँ के चलते एनर्जी सेक्टर का सबसे बड़ा पुरष्कार 'ऊर्जा चक्र' से वर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आपको सम्मानित किया ।

आप 'राजस्थान राज्य विधुत प्रसारन निगम लिमिटेड' के चीफ इंजीनियर बनकर 31 जनवरी 2014 को अपनी सरकारी सेवा का कार्यकाल पूर्ण किया ।

लेखक


Back to The Technocrats