Bhopali
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |




Bhopali (भोपाली) is a Forest village in Betul tahsil of Betul district in Madhya Pradesh. It is known for Bhopali Chhota Mahadeo. Bhopali is the place from where Denwa River originates.
Variants
Origin
Jat Gotras Namesake
Location
Bhopali F.v. is a small Village/hamlet in Betul Tehsil in Betul District of Madhya Pradesh State, India. It comes under Bhopali Fv Panchayath. Bhopali is 27 km in north-east from Betul. Bhopali F.v. is surrounded by Ghoradongri Tehsil towards North , Chicholi Tehsil towards west , Athner Tehsil towards South , Shahpur Tehsil towards North.[1]
भोपाली - बैतूल से 27 किलोमीटर उत्तर पूर्व में रानीपुर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 506 में भोपाली वन ग्राम में प्राकृतिक गुफाएं हैं. इनमें शिव पार्वती की मूर्तियां स्थापित हैं.[2]
History
भोपाली छोटा महादेव की प्राकृतिक गुफाएं

भोपाली - बैतूल से 27 किलोमीटर उत्तर पूर्व में रानीपुर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 506 में भोपाली वन ग्राम में प्राकृतिक गुफाएं हैं. इनमें शिव पार्वती की मूर्तियां स्थापित हैं. भोपाली देनवा नदी का उद्गम स्थल है . [3]
भोपाली का छोटा महादेव - बैतूल जिले के घोड़ाडोगरी विकासखंड से 15 किलोमीटर दूरी पर सतपुड़ा की वादियों में रानीपुर के पास भोपाली का छोटा महादेव पावन स्थल है। यहां प्राकृतिक रूप से प्रगट भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग है जहां पर प्रतिवर्ष शिवरात्रि व श्रावण मास में जिले भर से श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आते हैं। छोटे महादेव को लेकर मान्यता है कि भगवान भोले शंकर ने सबसे पहले पचमढ़ी में साधना की इसके उपरांत भोपाली की पावन गुफा में तपस्या की थी। इस तपस्थली की गुफा में पवित्र जलधारा प्रवाहित होती है।
रानीपुर निवासी सुरेश चावरे ने बताया कि इस जल का बड़ा महत्व है जो रोग व बीमारियों से निजात दिलाता है। भगवान भोले नाथ के दर्शन करने व अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए दूर-दूर से लोग बैलगाड़ी, साइकिल, बाइक, जीप, बस और ट्रैक्टर आदि से पहुंचते हैं और रात भर रुकते भी हैं। मान्यता है कि फसलों पर यदि कोई बीमारी आती है तो इस पावन स्थली से जल ले जाकर किसान अपने खेतों में छिड़काव कर देते हैं तो वह दूर हो जाती है। महाशिवरात्रि पर भोपाली स्थित छोटे महादेव में विशाल मेला लगता है। भगवान भोले शंकर के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे समाजसेवी संगठनों द्वारा यहां पर आयोजित किए जाते हैं। जिससे दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को खाने-पीने की भी समस्या नहीं रहती है। मेले में बड़ी-बड़ी दुकानें भी किसानों के उपयोगी सामग्री की लगाई जाती हैं। सावन के महीने में भोपाली स्थित शिवधाम में पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है। बारिश होने पर गुफा के उपर पर्वत से पानी की तेज धारा झरने के रूप में शिला पर गिरने लगती है। इससे वहां का दृश्य बेहद विहंगम हो जाता है। सावन के पहले सोमवार को यहां पर भक्तों की ज्यादा भीड़ लगती है।
भोपाली के अलावा बैतूल के सोनाघाटी शिव मंदिर, खेड़ली किला, जटाशंकर, भंवारा गुफा स्थित शिवधाम में भक्तों की भीड़ लगती है।
Source - Nai Dunia News Network, Publish Date: Sat, 24 Jul 2021
यहां की देनवा नदी जो सूख जाती है, जिसमें मेले के समय पानी आ जाता है, यह भी लोंगो के लिए आश्चर्य से कम नहीं है। यहां पावन मनोकामना सिद्ध मंदिर भी हैं। महान संत योगी भूरा भगत जी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है।[4]
देनवा नदी उद्गम स्थल - भोपाली
देनवा नदी उद्गम स्थल है भोपाली - आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र में एक छोटा-सा महादेव का प्राकृतिक शिवधाम भोपाली नाम से प्रसिद्ध है. यहां पहाड़ पर स्थित गुफा में शिवलिंग में सालों से प्रकृति झरने के रूप में भगवान शिव का जलाभिषेक करती आ रही है. इसके अलावा यही जगह देनवा नदी का उद्गम स्थल भी है. धरती के उद्धार के लिए गंगा मैया भोले बाबा की जटा में समाई और फिर धरती को पवान बनाया, ये मनोरम दृश्य बैतूल जिले के आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के भोपाली महादेव मंदिर में देखने को मिलता है. बैतूल से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर रानीपुर होते हुए भोपाली शिवधाम पहुंचा जा सकता है. सैकड़ों फिट ऊंचे पहाड़ पर शिवगुफा में शिवलिंग के दर्शन होते हैं, जहां गुफा के ऊपर देनवा नदी झरने के रूप में बहती है. वहां का मनोरम और अदभुत दृश्य देखते ही बनता है. हरियाली के बीच दूध सी जलधारा के साथ नजर आती देनवा नदी पहाड़ों से सैकड़ों फिट नीचे जमीन पर उतर कर कल-कल बहती हैं.
Source - ETV Bharat, 13.9.2020
People
External links
- भोपाली छोटा महादेव की पहाड़ियों से गिरने वाले प्राकृतिक झरने...
- Bhopali Chota Mahadev Betul | छोटा महादेव भोपाली Vijay Kumar on You-Tube
See also
References
- ↑ https://www.onefivenine.com/india/villages/Betul/Betul/Bhopali-F.V.#google_vignette
- ↑ आर डी महला,कार्य आयोजना अधिकारी, उत्तर बेतूल वनमंडल
- ↑ आर डी महला,कार्य आयोजना अधिकारी, उत्तर बेतूल वनमंडल
- ↑ patrika.com, Krishnakant Shukla,5.7.2020