Bichakunda
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Bichakunda (बिचकुंद) is a Mandal in Kamareddy district of state of Telangana, India. Muchukund Ashram is nearer to Dholpur city and bank of River Chambal. Muchukund was a Rishi and related with the Raghuvanshi family Mandhata who has established Omkareshwar Temple ( M.P.) and at the time of Krishna, Kalayavana was died due to the Shrap (श्राप) of Rishi Muchkund at that place .
Origin
Variants
- Bichakunda बिचकुंद = Muchakunda मुचकुंद, Kamareddy, Telangana (AS, p.628)
- Bichkonda/Bichkunda
- Muchakunda मुचकुंद = Bichakunda बिचकुंद, जिला Kamareddy, Telangana, AS, p.750)
History
बिचकुंद
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है .....बिचकुंद = मुचकुंद (AS, p.628): किंवदंती के अनुसार यह मुचकुंद ऋषियों का पुण्य स्थान है प्राचीन हिंदू-नरेशों के समय के कई मंदिर यहां के मुख्य स्मारक हैं.
मुचुकुन्द-सरोवर, धौलपुर
मुचुकुंद सरोवर तालाव का नाम राजा मुचुकुन्द के नाम पर रखा गया। यह तालाव अत्यन्त प्राचीन है। राजा मुचुकुन्द सूर्य वंश के 24वें राजा थे। पुराणों में ऐसा उल्लेख है कि राजा मुचुकुन्द यहाँ पर सो रहे थे, उसी समय असुर कालयवन भगवान श्रीकृष्ण का पीछा करते हुए यहाँ पहुँच गया और उसने कृष्ण के भ्रम में, वरदान पाकर सोए हुए राजा मुचुकुन्द को जगा दिया। राजा मुचुकुन्द की नजर पड़ते ही कालयवन वहीं भस्म हो गया। तब से यह स्थान धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है। इस स्थान के आस-पास ऐसी कई जगह है जिनका निर्माण या रूप परिवर्तन मुगल सम्राट अकबर ने करवाया था। मुचुकुन्द सरोवर को सभी तीर्थों का भान्जा कहा जाता है। मुचुकुन्द-तीर्थ नामक बहुत ही सुन्दर रमणीक धार्मिक स्थल प्रकृति की गोद में धौलपुर के निकट ग्वालियर-आगरा मार्ग के बांई ओर लगभग दो कि॰मी॰ की दूरी पर स्थित है। इस विशाल एवं गहरे जलाशय के चारों ओर वास्तु कला में बेजोड़ अनेक छोटे-बड़े मंदिर तथा पूजागृह पालराजाओं के काल 775 ई॰ से 915 ई॰ तक के बने हुए हैं। यहाँ प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल ऋषि-पंचमी और बलदेव-छट को विशाल मेला लगता है। जिसमें लाखों की संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं, इस सरोवर में स्नान कर तर्पण-क्रिया करते हैं। ऐसी मान्यता भी है कि यहाँ लगातार सात रविवार स्नान करने से कान से सर का बहना बन्द हो जाता है। हर अमावस्या को हजारों तीर्थयात्री प्रातःकाल से ही मुचुकुन्द-तीर्थ की परिक्रमा लगाते हैं। इसी प्रकार हर पूर्णिमा को सायंकाल मुचुकुन्द-सरोवरकी महा-आरतीका आयोजन होता है, जिसमें सैकडों की तादाद में भक्त सम्मिलित होते हैं।