Chandeshvara
Author:Laxman Burdak, IFS (Retd.) |
Chandeshvara(चंडेश्वर) is a site in Ujjain where Mahakal temple is situated in Ujjain district, Madhya Pradesh.[1]
Location
Origin
Variants
- Chandeshwara चंडेश्वर (AS, p.314)
History
चंडेश्वर
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...चंडेश्वर (p.314) मेघदूत के अनुसार उज्जयिनी के अंतर्गत भगवान शिव का एक धाम था। इस स्थान के पास ही गंधवती नदी बहती थी-'पुण्यं यायास्त्रिभुवनगुरोर्धाम चंडेश्वरस्य, धूतोद्यानंकुवलयरजो गंधिभिर्गधवत्या:' पूर्वमेघदूत 35. चंडेश्वर वही स्थान जान पड़ता है, जहाँ महाकाल शिव का मंदिर था। (पर्वमेघदूत 36) महाकाल शिव का यह मंदिर आज भी उज्जैन में है।