Chandhat

Chandhat (चाँदहट) is a large village in Palwal district of Haryana. PIN:121102
Location
It is situated near river Yamuna and Jewar-Palwal Road ,& nearby village is Ghori. Both Villages are Commonly called Ghori-Chandhat, both are big villages. Jat gautra is Jakhad in Majority.
Origin
The Founders
History
Jat Gotras
- Jakhar (main Gotra)
- Other communities - Brahman, Jogi, Jatav
Jat Monuments
-
दयानंद पब्लिक स्कूल चांदहट (पलवल) हरियाणा, (संचालक कैलाश जाखड़, विजयपाल जाखड़, कुल भूषण मास्टर)
बाबा बालक दास गौशाला गांव चांदहट
बाबा बालक दास गौशाला गांव चांदहट जिला पलवल । गौशाला परिसर 3.25 एकड़ भूमि में सभी स्थानीय गांव चांदहट , घोड़ी , सिहोल ,मीसा, पेलक , खेल्ला , ताराका , झुप्पा , रहीमपुर, गुरुवारी , प्रहलादपुर के जनसहयोग से बनी है । जिसमे अभी तक 1.25 करोड़ की लागत लग चुकी है , शेष कार्य भी प्रगति पर है । इस कार्य में गौशाला की चहारदीवारी , चारा हेतु छायादार स्थान , पशुओं के लिए खुला मैदान , छायादार स्थान चारा खाने के लिए बन गए हैं । वर्तमान में 800 जानवर हैं जिसमें लगभग 250 सांड और 550 गाय हैं ।
Population
Population - As per census 2011, Village Chandhat ( Chant ) population is 10302 and houses are 1831.
Notable Persons
- Shri Pratap Singh Jakhar - Mob:9926084673 & 9893375063
- Shri Vir Pal Singh (Fauji) - Mob: 8295749192 चौधरी वीरपाल सिंह (फौजी) का देहान्त दिनांक 15 मई 2021 दिन शनिवार को पलवल जिला अस्पताल में हो गया । वे कोरोना संक्रमित थे । उनके निधन से गांव चांदहट ( चांट ) में शोक की लहर दौड़ गई । मृदुभाषी , सभी के सहयोगी , मिलनसार , फौजी के नाम से पहचान वाले व्यक्ति के जाने का सभी को भारी दुःख हो रहा है । सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति दे और परिवार को इस असहनीय कष्ट को सहन करने की क्षमता प्रदान करें । फौजी कई देशी दवाओं के इलाज के लिए अपने क्षेत्र में जाने जाते थे । आप अपने पिता चौधरी चतर सिंह के पुत्रों में सबसे बड़े थे , उनके अन्य छोटे भाई किसनलाल , उदयपाल ( मंटल ) और मोहनलाल हैं । चौधरी वीरपाल सिंह और मोहनलाल दोनों बड़े और सबसे छोटे भाई ने फौज में रहकर देश सेवा में अपना योगदान दिया है । आपके 2 पुत्र राजेन्द्र (मुकेश) व विजय तथा 2 पुत्री हैं । आप लड़के एवं लड़कियों दोनों को पढ़ाने के लिए विशेष प्रयास रत रहते थे । शिक्षा में सुधार की दृष्टि से गांव में शासकीय स्कूल होते हुए भी , अपने परिवार के सहयोग से एक दयानन्द स्कूल की स्थापना कराकर , स्कूल का अच्छा परीक्षा फल देते रहे । बहुआमी व्यक्तित्व के धनी के जाने से सभी ग्रामीण और संबंधित स्तब्ध हैं ।
- Chaudhary Brijendra Singh (Jakhar) - Ex.District Chairman
- Ch. Balbir Singh Jeldar (Jakhar)
- Ch.Gayalal Netaji (Jakhar)
- Ch. Jorawar Singh (Jakhar)
- Ch.Dalchand (Jakhar)
- Om Jakhar Sarpanch
- Narvir jakhad Membar
- Jitendra Jakhad Membar
- Deepak and Anil Jakhad son of Mukesh (Rajendra) Jakhad.
- Kailash and Sanjay son of Kishanlal Jakhad.
- Gaurav and Saurabh son of Vijaypal Jakhad
- Ashok and Birendra son of Udaypal Jakhad.
Gallery
-
स्व श्री वीरपाल सिंह (फौजी) गांव चांदहट (चांट) जिला पलवल हरियाणा ।
-
स्व. चौधरी उदय सिंह (उद्दी) पुत्र राधे चौधरी। आपके बड़े भाई स्व. चौधरी चतर सिंह थे। गांव चांदहट (चांट) जिला पलवल हरियाणा
-
स्व चौधरी जोरावर सिंह जाखड़. चौधरी जोरावर सिंह जाखड़ (मृत्यु 16 मई 2020 ) 94 साल उम्र , पिताजी चौधरी घसीराम जी , आप तीन भाई जोरावर सिंह , डालचंद सिंह , प्रताप सिंह।आपके पुत्र सूरज सिंह , कुलवीर सिंह , बलजीत सिंह , करतार सिंह हैं ।
-
स्व.श्री लक्खी सिंह जाखड़ पुत्र श्री भरती जाखड़, उम्र 98 बर्ष, देहान्त दिनांक 05 अगस्त 2023. गांव चांद हट जिला पलवल हरियाणा। आप तीन भाई थे - स्व श्री मंगी सिंह जाखड़, स्व. श्री लक्खी सिंह जाखड़ और श्री नत्थी सिंह जाखड़
-
चौधरी नत्थीराम जाखड़ गांव चांदहट जिला पलवल हरियाणा देहान्त दिनांक 13.10.2024. स्व.श्री मंगल सिंह, स्व.श्री लक्खी सिंह और स्व.श्री नत्थी सिंह जाखड़ तीनों भाई थे इनके पिताजी स्व. श्री श्रीलाल सिंह जाखड़ थे.
-
मंगल सिंह जाखड़ पुत्र स्व श्री श्रीलाल सिंह जाखड़ (फौजी). स्व.श्री मंगल सिंह, स्व.श्री लक्खी सिंह और स्व.श्री नत्थी सिंह जाखड़ तीनों भाई थे इनके पिताजी स्व. श्री श्रीलाल सिंह जाखड़ थे.
External Links
References
Back to Jat Villages