Chaudhary Ganga Ram Jatrana (Arya)

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
  • चौ० गंगाराम जटराणा - (गढ़ी कुण्डल) जि० रोहतक - वह आर्यसमाजियों के लिये बड़ा विकट समय था, उस समय जो आर्यसमाजी बनता था तो आर्यसमाज के उपदेशक जनेऊ देकर अर्थात् यज्ञोपवीत संस्कार के द्वारा उसको आर्य समाज में प्रविष्ट करते थे। जनेऊ लेने वाला भी अपने आप को आर्यसमाजी समझने लगता था और श्रद्धापूर्वक आर्य समाज के लिये तन-मन-धन सर्वस्व लुटाने के लिये प्रतिक्षण तैयार रहता था। आर्यसमाज के विरोधी उस समय के आर्यसमाजियों का बड़ा विरोध करते थे तथा उन्हें तंग करते थे। इसलिए यज्ञोपवीत लेने के पीछे चौ० भीमसिंह और उनके साथियों को बहुत समय तक भयंकर संघर्ष और कष्टों का सामना करना पड़ा। उनके कुछ प्रसिद्ध आर्यसमाजी साथी चौ० गंगाराम जी (गढ़ी कुण्डल) जि० रोहतक व चौधरी चरण सिंह जी के ससुर, चौ० हरिसिंह जी (फिरोजपुर बाङ्गर), चौ० रामनारायण जी (भगाण जि० रोहतक व चौधरी लहरी सिंह के पिता जी), और चौ० मातुराम जी (सांघी जि० रोहतक व चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दादा जी) इत्यादि थे। (Source: Virendra Singh Kadipur (Jatrana), Mob: 93508 73694)
आचार्य भगवान देव जी (कालांतर में स्वामी ओमानंद जी) ने "सुधारक" पत्रिका में चौधरी भीम सिंह कादीपुर पर जो लेख लिखा है उसमें (चौधरी) गंगाराम जी का भी उपरोक्तानुसार उल्लेख है जिनसे भी पंचायत में जनेऊ उतरवाने की मांग थी। ये (जटराणा गोत्रीय) चौधरी गंगाराम जी पुत्र चौधरी हरनाम सिंह गांव गढी कुंडल, जिला सोनीपत हरियाणा के निवासी थे और चौधरी चरण सिंह की पत्नी श्रीमती गायत्री देवी जी के पिता जी थे। उन्होंने मिडिल स्कूल खरखोदा से आठवीं की परीक्षा पास की और अपनी कक्षा में पर्थम आये। इन्होंने अपनी दोनों बेटियों शांति देवी व गायत्री देवी को कन्या विद्यालय जालंधर में पढाया। लेकिन दुर्भाग्यवश इनकी, पत्नी की व बेटे की मृत्यु एक सदी पूर्व आये Spenish Flu ( जो उन दिनों मोजी बुखार कहलाता था और आज कोविड के नाम से जाना जाता है) से सन 1918 में हो गई। बस दो बेटियां बच गई। बेटे गंगाराम के देहांत के बाद हरनाम सिंह जी ने अपनी पोतियों के लिए योग्य वर ढूंढने के लिए उस समय काल में "जाट गजट" अखबार में विवाह विज्ञापन दिया था जो उन दिनों विचित्र सा लगा होगा। इनकी बड़ी बेटी शांति देवी नांगलोई देहली निवासी रिसलदार मायाराम के बेटे बलबीर सिंह (पंजाब पुलिस) से ब्याही गई। (Source: Virendra Singh Kadipur (Jatrana), Mob: 93508 73694)