Chirag Choudhary

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
चिराग चौधरी

चिराग चौधरी वर्तमान में विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष है वह भींचर गोत्र के जाट है, जिनका पैतृक गाँव सराना, अजमेर है। चौधरी बेहद कम आयु से ही समाजसेवा व राजनीति में सक्रिय हो गए थे। चौधरी मात्र उन्नीस वर्ष की आयु में राजस्थान जाट स्टूडेंट यूनीयन के अध्यक्ष बन गए थे, तत्पश्चात् अगले ही वर्ष हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष, तथा राष्ट्र रक्षा युवा वाहिनी के अध्यक्ष बन गए।

चिराग चौधरी अजमेर के इतिहास के सबसे युवा जाट महासभा अध्यक्ष रहे है, चौधरी मात्र बीस वर्ष की अल्पायु में ही अजमेर जाट महासभा के अध्यक्ष बनकर इतिहास रच दिया। चौधरी समय समय पर जाट समाज के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करते रहे है चाहे हरियाणा जाट आरक्षण की बात हो, समाज में बाल-विवाह का विरोध, मृत्युभोज का विरोध, व समाज की एकता के लिए विभिन्न आयोजन करते रहे है।

आज चौधरी की गिनती अजमेर ही नही अपितु राजस्थान के दिग्गज युवा जाट नेताओ में की जाती है और जब ये अपनी बात व अपना पक्ष रखते है तो समाज के प्रबुद्धजन भी इनके क़ायल हो जाते है। वर्तमान में चौधरी अजमेर निवास करते है व कभी कभी दिल्ली निवास करते है।