Chirsi

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Chirsi (चिरसी) is a small village in tehsil Tigaon of Palwal district in Haryana.

Location

The Founders

History

Deshwal Gotra ka Itihas.jpg

कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं - यह गाँव पहले से अहीर जाति का गाँव आबाद है। इस गाँव में राव भगवानसा अपनी बहन की ससुराल (सासरा) में छोटा सा आया था। यहाँ पर राव भगवानसा को शिक्षा प्राप्त करने के लिए बुलाया गया था। उसका मन इस गाँव में लग गया। सभी गाँव वाले राव भगवानसा को बेहद प्यार करते थे। शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे संयुक्त पंजाब में पटवारी के पद पर नौकरी करने लगे। वे गाँव छोड़ना नहीं चाहते थे और वहीं बसना चाहते थे। अतः राव भगवानसा देशवाल ने इस गाँव में जमीन खरीद ली और यहीं पर आबाद हो गए। यह देशवाल परिवार आज सम्पन्न और शिक्षित परिवार है। इस गाँव में अहीर देशवाल के लगभग 20-25 परिवार हैं।

विशेषतायें -

  1. यहाँ पर पटवारी भगवानसा यादव ने 1904 में 250 बीघा जमीन खरीद कर अपने परिवार को बसाया था।
  2. यह परिवार जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश में गाँव सुराना से आकर हरियाणा चिरसी गाँव में आबाद हुआ।
  3. यह गाँव फरीदाबाद से जसाना रोड पर 13 किलोमीटर पर आबाद है। फरीदाबाद से जसाना 10 किलोमीटर और जसाना से पूर्व दिशा में 3 किलोमीटर पर यह गाँव आबाद है।
  4. देशवाल अहीर बस्ती गाँव के स्कूल वाली गली में जाकर गाँव के बीच में है।
  5. राव सतपाल देशवाल कबड्डी के नैशनल सत्र पर कोच हैं। डी.ई.पी. की पोस्ट पर विद्यालय में हैं।[1]

Jat Gotras

Majority of population of this village belongs to Ahir community. It also has 20-25 households of Deswal gotra Jats.

Jat Monuments

Population

At the time of Census-2011, the total population of Chirsi village stood at 1193, with 209 households.

Notable Persons

External Links

Information about Chirsi village at villageinfo.in website

References


Back to Jat Villages