Dakshinamadhura
(Redirected from Dakshina Madhura)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Dakshinamadhura (दक्षिणमधुरा) was the name of present Madurai in south India during Buddhist period. It was capital of Pandya Kingdom.
Origin
Variants
- Dakshina Madhura (दक्षिणमधुरा) (AS, p.423)
History
दक्षिणमधुरा
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...दक्षिणमधुरा (AS, p.423) बौद्ध काल में दक्षिण भारत में स्थित वर्तमान मदुरई या मदुरा (मद्रास) को कहा जाता था। दक्षिणमधुरा पांड्य देश की राजधानी थी। हरिषेण के बृहत्कथाकोश कथानक 7, 1 में इसका उल्लेख इस प्रकार है- 'अथ पांड्य महादेशे दक्षिणमधुराऽभवत् धनधान्य समाकीर्णा' उत्तर भारत की प्रसिद्ध नगरी मधुरा को उत्तर मधुरा की संज्ञा दी जाती थी। (अट्ठकथा पृष्ठ 118) 'मदुरा' वास्तव में मथुरा या मधुरा का रूपान्तर है।