Dakshinasindhu
(Redirected from Dakshina Sindhu)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Dakshinasindhu (दक्षिण सिंधु) is a river in Madhya Pradesh, a tributary of Yamuna River. It may be identified with the Kali Sindh River.
Origin
Variants
- Dakshina Sindhu (दक्षिण सिंधु) (AS, p.424)
History
दक्षिण सिंधु नदी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...दक्षिण सिन्धु नदी (AS, p.424) मध्य प्रदेश में बहने वाली यमुना नदी की सहायक नदी है। दक्षिण सिन्धु नदी काली सिंध भी हो सकती है जो चंबल नदी की उपनदी है। अवश्य ही पंचनदप्रदेश की प्रसिद्ध नदी सिन्धु से पृथक् करने के लिए ही मध्य प्रदेश की नदी को साहित्य में कहीं-कहीं दक्षिण सिन्धु नदी कहा गया है।