Daman

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Location of Daman on Valsad district map

Daman (दमन) is one of the two districts of the union territory of Daman and Diu on the western coast of India.

Location

Daman is surrounded by Valsad District of Gujarat state on the north, east and south and the Arabian Sea to the west. The district has an area of 72 square kms. Daman lies at the mouth of the Daman Ganga River. The closest railway station is Vapi (7 km). It is also famous for its beach, Portuguese colonial architecture, churches, and for the scenic beauty in the twin towns of Nani-Daman and Moti-Daman, which lie opposite each other across the Daman Ganga. The city of Surat lies to the north, and Mumbai lies approximately 160 km south of Daman on the Arabian Sea coast in Maharashtra state.

Variants

Jat clans

History

दमन = डामन

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...दमन (AS, p.425), पश्चिमी समुद्र तट पर भूतपूर्व पुर्तगाली बस्ती जो 1961 में भारत में सम्मिलित कर ली गई. यह मुंबई से 100 मील उत्तर में है. 1531 ई. में दमन पर पुर्तगाली बड़े ने आक्रमण करके नगर को नष्ट कर दिया था. दमन का पुनर्निर्माण होने पर इस पर पुर्तगाल का अधिकार 1559 ई. में हो गया. [p.426]: दमन के दो भाग हैं-- एक भाग समुद्र तट पर है और दूसरा, नगरहवेली थोड़ी दूर पर जंगल में स्थित है. पहले यह भाग दमन के बंदरगाह से भारतीय भूमि द्वारा पृथक था. दमन का क्षेत्रफल 22 वर्ग मील है.

दमन परिचय

भारत के केन्द्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव राजधानी है जो गुजरात राज्‍य के जूनागढ़ ज़िले के नज़दीक स्थित है। दमन पूर्व में गुजरात, पश्चिम में अरब सागर उत्तर में कोलक नदी तथा दक्षिण में कलाई नदी से घिरा है। दमन 21 किमी दक्षिण-पूर्व में गंगा नदी पर स्थित है और अरब सागर से 25 किलोमीटर भीतरी भाग (अंतर्स्थलीय) में है।

इतिहास: दमन पहले पुर्तग़ालियों के कब्ज़े में था। दमन स्‍वतंत्रता के बहुत बाद तक पुर्तग़ालियों के कब्ज़े में रहा। 1961 ई. में जब गोवा को पुर्तग़ालियों के कब्ज़े से मुक्‍त कर भारत में मिलाया गया, उसी समय दमन को भी भारत में शामिल कर लिया गया। उस समय दमन को गोवा में मिला दिया गया था। दमन को 1987 ई. में अलग से केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया।

यातायात और परिवहन: दमन और दीव रेल मार्ग से नहीं जुड़े हैं। दमन का निकटतम रेलवे स्‍टेशन वापी है जो पश्चिम रेलवे के मुंबई- दिल्ली मार्ग पर है। दमन मुंबई से लगभग 193 किलोमीटर दूर है।

पर्यटन: दमन 72 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस केंद्र शासित प्रदेश को दो भागों, नानी दमन (छोटा दमन) तथा मोती दमन (बड़ा दमन) में बाँटते हैं। नानी दमन में होटल तथा रेस्‍टोरेंट स्थित हैं जबकि बड़े दमन अर्थात् मोती दमन में प्रशासनिक भवन तथा चर्च स्थित हैं। मोती दमन में दमनगंगा टूरिस्‍ट कॉम्‍पलेक्‍स भी है। इस कॉम्‍पलेक्‍स में कैफे, कॉटेज तथा झरने भी हैं।

संदर्भ: भारतकोश-दमन

External links

References