Dang Gohad
Dang (डांग) is a village and site of Jat Fort in Gohad tahsil of Bhind District in Madhya Pradesh.
Location
History
शिव मंदिर, डांग (गोहद, मध्य प्रदेश): इस मंदिर का निर्माण तरीबन 508 वर्ष पहले गोहद के पहले नरेश राणा सिंघनदेव सिंह जी (1505 - 1518) ने कराया, वह भगवान शिवजी के उपासक थे व मध्य-प्रदेश के एक बड़े हिस्से पर राज कायम करने के बाद उन्होंने भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर का निर्माण करवाया था. स्तम्भ में नंदी देवी की छवियों को उकेरा गया है ,और भगवान कृष्ण के जीवन की विभिन्न धटनाओं को लालट-बिंब के ऊपरी हिस्से में खूबसूरती से उकेरा गया है.
Notable persons
External links
Gallery
References
Back to Jat Villages