Darvikorvi

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Darvikorvi (दार्विकोर्वी) is a province mentioned in Vishnu Purana. It has been identified with either Duggara (Jammu) or Khyber Pass with its hinterlands.

Variants

  • Darvikorvi (दार्विकोर्वी) (AS, p.432)

Origin

History

दार्विकोर्वी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ...दार्विकोर्वी (AS, p.432) का उल्लेख विष्णु पुराण में हुआ है- 'सिंधुतटदार्विकोर्वी चंद्रभागाकाश्मीरविषयांश्च ब्रात्यम्लेच्छ् शूद्रादयोभोक्ष्यन्ति' विष्णु पुराण 4, 24, 69. इस उद्धरण से सूचित होता है कि दार्विकोर्वी नामक प्रदेश में संभवत: गुप्त काल के कुछ पूर्व शूद्र या 'म्लेच्छ' (विदेशी शकादि) जातियों का राज था। प्रसंगानुसार दार्विकोर्वी सिंध या पंजाब के अंतर्गत कोई क्षेत्र जान पड़ता है। यह बहुत संभव है कि 'दार्व' को ही इस स्थान पर दार्विकोर्वी नाम से अभिहित किया गया है। दार्व, जम्मू (कश्मीर) का 'डुग्गर' नामक इलाका है। विष्णु पुराण के उपर्युक्त उल्लेख में दार्विकोर्वी का नाम कश्मीर और चिनाब (चंद्रभागा) के साथ होने से भी इस संभावना की पुष्टि होती है।

External links

References