Deepu Rana

From Jatland Wiki
Deepu Rana
Deepu Rana

Deepu Rana (02.07.1996-04.05.2020) from village Gundhara in Gwalior tahsil (Hastinapur), Gwalior District, Madhya Pradesh, was a Forest Guard in Madhya Pradesh. He was murdered by the poachers in Ghatigaon forest area of Gwalior district on 4.5.2020 while he was on duty. The Forest Department Madhya Pradesh took immediate steps and the culprit got arrested. The deptt has taken all the necessary steps to help the family of the martyr. The forest chauki where the forest guard was posted has been named after him by the Forest Deptt.

स्व. दीपू राणा का जीवन परिचय

स्व. दीपू राणा पुत्र सूरज राणा वन रक्षक जिला ग्वालियर म. प्र. को क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनांक 04 मई 2020 दिन सोमवार को ग्वालियर जिले के घाटीगांव क्षेत्र अन्तर्गत आरोन थाना के क्षे्त्र में प्रात:काल के समय जंगल क्षेत्र में ड्युटी के दौरान जंगल में शिकार कर रहे शिकारी को ललकारा तो उसने अपने बचाव के लिए वन रक्षक दीपू राणा पर अपनी बन्दूक से गोली दाग दी. जिससे घटना स्थल पर ही वन रक्षक दीपू राणा शहीद हो गये. दीपू राणा का परिवार उपनगर ग्वालियर के गदाईपुरा क्षेत्र में निवास कर रहा है . वन रक्षक के पिता सूरज राणा आत्मज पंचम सिंह राणा, मूलत: गुंधारा गांव मुरार क्षेत्र ग्वालियर से जाट समुदाय के बमरौलिया गौत्र से हैं. इस घटना से वन कर्मचारियों और जाट समाज में भारी असंतोष है. शासन से मृतक को शहीद का दर्जा प्रदान किया जाने हेतू अखिल भारतीय जाट महासभा, जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर और अन्य कई संगठन सभी स्तरों पर प्रयास रत हैं. जनप्रतिनिधियों ने भी शासन से इस बाबत अनुरोध किया है.

जन्म, शिक्षा और कैरियर

दीपू राणा का जन्म श्री सूरजसिंह राणा पुत्र पंचम सिंह राणा वर्तमान निवास गदाईपुरा उपनगर ग्वालियर, मूल निवासी - गुंधारा जिला ग्वालियर, जाट गौत्र - बमरोलिया के यहाँ दिनांक 02-07-1996 को हुआ. इनकी माता का नाम श्रीमति कलावती राणा है. आपने हायरसैकेन्डरी (12 वीं) उत्तीर्ण की. हायर सेकेण्डरी में अच्छे अंक लाने पर मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश द्वारा जून 2014 में सम्मानित भी किया था.

दीपू राणा की शादी श्रीमती अंजू राणा के साथ हुई. इनकी संतान हैं: एक पुत्री - रीतिका राणा 2 वर्ष , एक पुत्र - अरमान राणा उम्र 5 माह.

दिनांक 22-06-2016 वनरक्षक पद पर अनुपपुर उपस्थित हुए बाद में 2019 ग्वालियर स्थानांतर पर आये

शहीद हुये: दिनांक 4 मई 2020

शहीद दीपू राणा का परिवार

पिता: सूरज सिंह राणा

माता: कलावती राणा

पत्नी: अंजू राणा

पुत्री: रितिका राणा उम्र 2 साल

पुत्र: अरमान राणा उम्र 5 माह

भाई-भाभी : एक भूपेन्द्रसिंह राणा, भाभी - लक्ष्मी राणा ,भतीजा प्रिंस राणा उम्र 2 वर्ष

ताऊ: बज्जोर सिंह राणा

चाचा: मैदान सिंह राणा

समाचार पत्रों में

बाज के शिकारी ने फॉरेस्ट गार्ड को गोली मारी, माैत: दैनिक भास्कर ग्वालियर 5.5.2020 के अनुसार बांस की कटाई की सूचना पर दो वन मजदूरों के साथ गश्त करने निकले फाॅरेस्ट गार्ड दीपू राणा (24) की एक शिकारी ने गाेली मारकर हत्या कर दी। घटना साेमवार सुबह सनकुआं के जंगल में हुई। राणा को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। आरोपी बाज का शिकार करने जंगल में आया था। एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि सुबह आठ बजे जंगल में बांस के पेड़ों की कटाई की खबर मिलने पर दीपू राणा मजदूर हरदास शर्मा और राजू आदिवासी के साथ बाइक से जंगल गए थे, लेकिन उन्हें लकड़ी तस्कर नहीं मिले। लाैटते वक्त उनका सामना जंगल में रामपुरा गांव के रामकिशन मोंगिया से हाे गया। वह बाज का शिकार कर चुका था। राणा ने उसे पकड़ने की काेशिश की ताे उसने उन पर बंदूक से गाेली चला दी।[1]


वनरक्षक का हत्यारोपी 10 हजार का इनामी रामकिशन मानपुरा के जंगल में पकड़ा गया : दैनिक भास्कर ग्वालियर 7.5.2020 ने लेख किया है.... आरोन क्षेत्र में सनकुंआ के जंगल में विगत सोमवार को वन रक्षक दीपू राणा की हत्या कर फरार हुए आरोपी रामकिशन मोगिया को मानपुरा के जंगल में सोमवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त बंदूक भी बरामद कर ली। आरोपी पर एसपी नवनीत भसीन ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी रामकिशन शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क में तेंदुए के शिकार के मामले में भी फरार चल रहा था। एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि वनरक्षक दीपू राणा काे रामकिशन मोंगिया ने उस समय गोली मार दी थी जब उसके द्वारा बाज का शिकार करने पर वन रक्षक दीपू अपने दो साथियों के साथ उसका पीछा कर रहा था। श्री अष्ठाना ने बताया कि बीती रात मानपुरा के जंगल में रामकिशन को देखे जाने की सूचना मिली थी, जिस पर अारोन थाना प्रभारी आदित्य शुक्ला को दबिश के लिए भेजा था। फरारी के दौरान आरोपी रामकिशन धोरागढ़, पीपलखेड़ी, बलारपुर क्षेत्र में घूम रहा था और इन्हीं क्षेत्रों में रहने वाले कुछ रिश्तेदारों से फरारी के दौरान खाना लिया था, लेकिन वह किसी के भी यहां रुका नहीं था। करई वन चौकी शहीद दीपू राणा के नाम से मुख्य वनसंरक्षक डाॅ. बीएस अन्निगेरी ने एक आदेश जारी कर करई वन चौकी का नाम शहीद वन संरक्षक दीपू राणा के नाम से कर दिया है। उन्होंने डीएफओ को आदेश दिए हैं कि यहां पर एक बोर्ड लगवाया जाए और भविष्य में शासकीय लिखा-पढ़ी में शहीद दीपू राणा वन चौकी करई लिखा जाए।[2]


मुख्यमंत्री से जाट महासभा ने की मांग, दीपू राणा को दिया जाए शहीद का दर्जा… ग्वालियर तेजल ज्ञान, 9.5.2020: ग्वालियर घाटीगाँव क्षेत्र के कराई के जंगल में वनरक्षक दीपू राणा (जाट) की ड्यूटी के दौरान अज्ञात शिकारी द्वारा हत्या कर दी गई। अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दीपू राणा को शहीद का दर्जा, 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की मांग की है जो अभी तक लंबित है इस मांग को पूरा कराने के लिए जाट महासभा समय-समय पर रणनीति बनाकर सरकार का घेराव किया जाएगा। इस घटना से पूरे जाट समाज में रोष है।[3]

जाट समाज कल्याण परिषद के प्रयास

जाट समाज कल्याण परिषद सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी से मिला

दिनांक 24 मई 2020 को एक प्रतिनिधि मण्डल जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर के अध्यक्ष श्री जंडेल सिंह राणा के साथ अपने सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी से मिला. उन्होंने स्वर्गीय दीपू सिंह राणा के संबंध में एक ज्ञापन देकर अनुरोध किया कि श्री दीपू राणा को शहीद का दर्जा दिलाने एवं दीपू कि पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने में प्रकरण को शीघ्र आगे बढ़ाने में सहायता करने की कृपा करें. साथ में पार्षद श्री धर्मेन्द्र राणा भी प्रतिनिधि मण्डल में शामिल थे.

बाहरी कड़ियाँ

लेखक

Source - Ranvir Singh from Gwalior via WhatsApp Mob.94251 37463

चित्र गैलरी

संदर्भ

Back to The Martyrs