Dhasad
Dhasad (धासड़) is a village in Kannod tahsil in Dewas district in Madhya Pradesh.
Location
Origin
The Founders
History
Jat Gotras
Population
Notable Persons
- हर्षिता जाट : किसान जाट की बेटी हर्षिता जाट का हुआ आईआईटी में सिलेक्शन”MGCI “संस्थान इंदौर की अहम भूमिका रही”. देवास जिले के सतवास तहसील के ग्राम धांसड़ के किसान गंभीर जाट की बेटी हर्षिता जाट ने आईआईटी में चयन के लिए होने वाली परीक्षा जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त की है. अब हर्षिता आईआईटी भुवनेश्वर उड़ीसा में बी टेक की पढ़ाई करेंगी. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा को हर्षिता ने 12वी कक्षा के साथ पहले ही प्रयास में पास कर लिया ।।हर्षिता ने जाट समाज व प्रदेश का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश की ओर से हर्षिता जाट व MGCI के डायरेक्टर श्री मुकेश जाट जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. शुभेच्छु:- श्री विलास पटेल प्रदेश अध्यक्ष,श्री राजेंद्र सिंह जाट राष्ट्रीय सचिव,श्री इंद्रपाल सिंह मलिक प्रदेश महासचिव,श्रीमती अजुध्या गोदारा प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई, एडवोकेट अर्जुन सिंह (भाकर) प्रदेश मीडिया प्रभारी ।। अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश
External Links
References
- ↑ Jat Vaibhav Smarika Khategaon, 2010, p. 131
Back to Jat Villages