Dhubghat
Dhubghat (धुबघट) is a village in Narsinghpur tahsil and district in Madhya Pradesh.
Jat Gotras
- Dashpuria
- Mamte(मामटे)
- Chimluwa(चिमलुआ)
- Dhoreliya(धोरेलिया)
- Naroliya(नारोलिया)
- Kareliya(करेलिया)
- Mureliya(मुरेलिया)
- Rajoriya(राजोरिया)
- Bhokre(भोकरे)
Population
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार धूबघट की आबादी 1608 है जिसमें 834 पुरुष और 774 महिलाएं हैं । कुल 411 घर हैं ।
Location
धूबघट गांव नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है । राज्य की राजधानी भोपाल यहां से 213 किलोमीटर दूर है । इस गांव का पिन कोड नंबर 487001 और पोस्ट ऑफिस नरसिंहपुर है । इसके आसपास के गांव हैं जारजोला, उमरिया, राम पिपरिया, देवा कछार और सगौनी खुर्द
History
यह जाट बाहुल्य गांव है । यहां के अधिकांश व्यक्ति शासकीय सेवाओं में जैसे पुलिस पटवारी शिक्षक आदि के पद पर कार्यरत हैं लेकिन बहुतायत लोग कृषि कार्य में संलग्न है ।
Notable persons
- भगवत सिंह उर्फ बड्डू भैया, पूर्व मंडी अध्यक्ष, नरसिंहपुर , कृषक एवं समाज सेवा मोबाइल नं. 9425469030
- डॉ. विजय कुमार जाट (Dr. Vijay Jat) (गोत्र: र्तुर्र), आप मूलरुप से नरसिंह पुर जिले के धुपगढ़ गांव के निवासी हैं । आप सेवा निवृत्त चिकित्सा अधिकारी हैं । सेवा निवृत्ति के बाद आप छिंदवाड़ा नगर में निवासरत होकर चिकित्सा कार्पेय में संलग्न हैं । आपका संपर्क नंबर Mob. 8871337884 है । इनकी धर्मपत्नी श्रीमती अरुणा जाट कुशल गृहिणी है । इनका गौत्र तुर्र है । आपके दो पुत्र भानु विक्रम सिंह और सौरभ सिंह जाट हैं ।
- केशव जाट, कृषक एवं समाज सेवा
External links
Source
- Santosh Kumar Thakur (Khenwar)mob.9826546968
References
Back to Jat Villages